गिरिडीह : वर्ष 2012 में न्यू पुलिस लाइन(पपरवाटांड़) के निर्माणाधीन भवन को सीरियल ब्लास्ट कर उड़ाने के मामले में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली डुमरी थाना इलाके के खेतगढ़ी खलार का रहनेवाला संझलू मांझी उर्फ सुरेश मांझी है. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि संझलू अपने घर के आसपास ही देखा गया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में संझलू ने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी वह नक्सली कांड में जेल जा चुका है.
अभी हाल के दिनों में उसने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से दूरी बना ली है. बताया कि उसका चचेरा भाई शिबू मांझी नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है और पिछले कई वर्षों से घर नहीं आया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली संझलू मांझी को पूछताछ के बाद गुरुवार को अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया कि पिछले छह सालों से इस मामले में पुलिस संझलू की तलाश में थी.