चपुआडीह के पास घटी घटना
सभी मृतक झलकडीहा पंचायत के करमजोरा के थे रहनेवाले
बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पर चपुआडीह के पास बुधवार की रात 8.45 बजे टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी. हालांकि घटना में बाइक पर सवार पुत्री बाल-बाल बच गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने टैंकर चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी और बेंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गयी.