बेंगाबाद : मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. पहली घटना बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग कर्णपुरा के पास घटी. इस घटना में ऑल्टो कार और बाइक में हुई आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार महुआर पंचायत के छाताबाद निवासी रामचंद्र पासी अपने पुत्र सुभाष पासी के साथ बाइक पर सवार होकर आम तोड़ने के लिए गिरिडीह गया था.
आम तोड़कर लौटने के क्रम में कर्णपुरा के पास विपरीत दिशा से जा रही एक ऑल्टो कार से बाइक सवार की टक्कर हो गयी. घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सवार दोनों घायलों को बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दे दी गयी है.
दूसरी घटना बेंगाबाद-नवडीहा मुख्य मार्ग देवाटांड़ के पास घटी. जानकारी के अनुसार सारठ निवासी सूरज सिंह और रूद्रनारायण राय बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के यहां देवरी जा रहा था. देवाटांड़ के पास एक स्कूल वैन के चपेट में आकर दोनों घायल हो गये. दोनों का इलाज बेंगाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है.