डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेस की बैठक में डीडीसी ने दिये कई निर्देश
गिरिडीह : डीडीसी दिनेश प्रसाद ने कहा कि पारसनाथ टूरिज्म का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जायेगा. पारसनाथ के सभी होटल भी ऑनलाइन होंगे. पूरी दुनिया में कहीं से भी यात्री घर बैठे रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीडीसी दिनेश प्रसाद ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
कहा कि पारसनाथ तीर्थस्थल में पानी, बिजली की पर्याप्त सुविधा बहाल होगी और तीर्थ यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे. यहां के सभी होटल का रजिस्ट्रेशन करने का मुख्य मकसद यह है कि कहीं से भी तीर्थ यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर गिरिडीह का ब्लड बैंक भी ऑनलाइन किया जायेगा. पंजाब के रोपड़ जिला के एनआइसी की ओर से विकसित ब्लड बैंक प्रबंधन सॉफ्टवेयर के माध्यम से गिरिडीह में ब्लड बैंक को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पंजाब कैडर के आइएएस अधिकारी सह उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की पहल से ब्लड बैंक को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
आगामी 15 अगस्त से आम लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन में डोनर का भी लिस्ट मौजूद रहेगा. इसके अलावा लोग घर बैठे दवा स्टॉक की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में गिरिडीह ही एक ऐसा जिला होगा, जहां का ब्लड बैंक ऑनलाइन किया जा रहा है. कहा कि ब्लड बैंक में कार्यरत दो तकनीकी कर्मियों को एनआइसी की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऑनलाइन में ब्लड ग्रुप के भेद, इसकी उपलब्धता, रक्तदाताओं के मोबाइल नंबर व पता आदि सूचनाएं उपलब्ध रहेगी. गिरिडीह में यदि इसका प्रयोग सफल रहा तो इसे राज्य के सभी जिलों में लागू किया जायेगा. बैठक में एसडीओ जुल्फीकार अली, डीएसपी पूज्य प्रकाश, डीएमओ उपेंद्र नारायण सिंह, डीपीएम डीके गौतम, डीआइओ शिव बनर्जी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.