पीरटांड़ : गुरुवार को पीरटांड़ के जमुआ में भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. एक की स्थिति गंभीर बतायी जाती है, जिसे धनबाद रेफर किया गया है. जमीन जोतने के क्रम में दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ और यह मारपीट तक जा पहुंचा. इसकी सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी गयी. पीरटांड़ पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चेतलाल यादव को धनबाद रेफर कर दिया गया.
दोनो पक्ष के धनराज यादव, बुदो यादव व हेमलाल यादव घायल हुए हैं. धनराज यादव ने बताया कि धारदार हथियार से उन पर हमला किया गया और इस घटना में चेतलाल को तीर लगी. थाना प्रभारी श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि अभी तक लिखित सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.