गिरिडीह : भविष्य निधि कटौती का अद्यतन प्रतिवेदन जमा नहीं करने पर जिले भर के 200 सरकारी कर्मियों व शिक्षकों के वेतन पर जुलाई 2014 से स्वत: रोक लग गयी है. भविष्य निधि निदेशालय रांची ने 30 जून तक सभी सरकारी कर्मियों व शिक्षकों को भविष्य निधि कटौती का विवरणी अपने-अपने निकासी व व्ययन पदाधिकारी के माध्यम से जमा करने का सख्ती से आदेश दिया था. भविष्य निधि के निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह निर्देश जारी किया था.
इसमें कहा गया था कि 30 जून तक जो कर्मी व शिक्षक भविष्य निधि का अद्यतन प्रतिवेदन जमा नहीं करेंगे, वैसे कर्मियों व शिक्षकों के वेतन भुगतान पर जुलाई माह से रोक लगा दी जायेगी. भविष्य निधि निदेशालय ने 2012-13 का भविष्य निधि कटौती जमा करने का निर्देश दिया था. भविष्य निधि कोषांग के कर्मियों का कहना है कि जिले भर के 200 कर्मियों व शिक्षकों के वेतन भुगतान पर झारनेट रांची से ही रोक लग गयी है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कर्मी व शिक्षक अपना-अपना जीपीएफ विवरणी जमा करेंगे, उनका वेतन रिलीज हो जायेगा. फिलहाल जीपीएफ का अधतन प्रतिवेदन जमा करने के लिए सरकारी कर्मियों व शिक्षक जीपीएफ कार्यालय का दौड़ लगा रहे हैं. वहीं कई कर्मियों व शिक्षकों ने अपने-अपने निकासी व व्ययन पदाधिकारी के माध्यम से जीपीएफ का प्रतिवेदन जमा करना भी शुरू कर दिया है.