शहरी क्षेत्र के लिए कई योजनाओं को मिली स्वीकृति
गिरिडीह : रांची में सोमवार को वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों के साथ नगर विकास विभाग की हुई बैठक में शहरी विकास के लिए कई योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. इस क्रम में गिरिडीह के लिए भी कई योजनाओं को हरी झंडी दिखायी गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि जल्द ही शहरी क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या को पूरी तरह से दूर करने के साथ ही नाली जाम की समस्या को भी दूर कर लिया जायेगा.
श्री यादव नप के उपाध्यक्ष राकेश मोदी व कार्यपालक पदाधिकारी श्रवण कुमार के साथ सोमवार को रांची में वर्ल्ड बैंक के साथ हुई नगर विकास विभाग की बैठक में शामिल थे. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने गिरिडीह शहरी क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या, सड़क समस्या सहित अन्य समस्याओं को रखने के साथ ही उनके समाधान को भी रखा था.
बताया कि बैठक के दौरान गिरिडीह में रिंग रोड के निर्माण, शहरी पेयजलापूर्ति योजना के तहत छूटे हुए इलाकों में पाइप लाइन बिछाने सहित शहर से गंदे पानी के निकासी की समस्या को देखते हुए सिवरेज ट्रैक सिस्टम (अंडर ग्राउंड नाला) के निर्माण को स्वीकृति दे दी गयी है. कहा कि जल्द ही सभी योजनाओं का डीपीआर तैयार कर विभाग को सौंप दिया जायेगा. विभाग द्वारा राशि आवंटित होते ही शहरी क्षेत्र के विकास कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा.