डुमरी/इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार में रविवार की रात चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर 25 हजार रुपये नकद समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया. सुबह होने पर आसपास के लोगों ने जब दुकान के मालिक को शटर टूटे होने की सूचना दी तो चोरी का पता चला. बताया जाता है कि बीती रात चोरों ने रेलवे गुमटी के समीप माथुर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर धावा बोल दिया. चोरों ने दुकान के सामने की शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया.
दुकान से एलसीडी, इंडक्शन कुकर सहित कई अन्य सामान व वहां रखे 25 हजार रुपये नगद लेकर चोर चंपत हो गये. दुकान के मालिक बद्री प्रसाद ने बताया कि चोरों ने दुकान से 14 पीस एलक्ष्डी, 4 पीस इंडक्शन कुकर, 6 पीस मिक्सर मशीन, दस पीस डीवीडी व पांच पीस आयरन सहित 25 हजार रुपये नगद लेकर चले गये. दुकानदार ने चोरी हुए सामानों के साथ मामले की लिखित शिकायत निमियाघाट पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की छानबीन व अपराधियों की पड़ताल में जुट गयी है.