बगोदर : बगोदर के बरांय निवासी बबनी अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र कलाम अंसारी की मौत शुक्रवार को टावर से गिरने से दुबई में हो गयी. कलाम अंसारी दुबई में केईसी ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यरत था. शुक्रवार को देर शाम को वह टावर से गिरकर उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.
परिवार के पालन-पोषण का भी संकट खड़ा हो गया हैं. कलाम अंसारी अपने पीछे पत्नी नजीबन खातून, पुत्र क्यूम अंसारी (14 वर्ष), मिस्टर अंसारी, बेटी नाजरा परवीन (12 वर्ष) व नाजमा परवीन (10 वर्ष) को छोड़ गए हैं. उनका शव गांव लाने की तैयारी की जा रही है. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.