21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल नक्सलियों की खोज जारी

गिरिडीह : झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित लखारी जंगल में शुक्रवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांडेंट हीरा कुमार झा के शहीद होने के बाद भी सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखा. मुठभेड़ के बाद से ही झारखंड-बिहार के जवान नक्सलियों […]

गिरिडीह : झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित लखारी जंगल में शुक्रवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांडेंट हीरा कुमार झा के शहीद होने के बाद भी सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखा. मुठभेड़ के बाद से ही झारखंड-बिहार के जवान नक्सलियों की खोज में जुटे रहे. झारखंड के गिरिडीह इलाके में चल रहे अभियान की पल-पल की जानकारी जिले के एसपी क्रांति कुमार ले रहे हैं. इस इलाके में रिमझि म बारिश के बाद भी जवानों ने देर शाम तक अभियान जारी रखा. बताया जाता है कि बारिश में पूरी तरह भीग चुके जवान लगातार सर्च अभियान में जुटे रहे.

हालांकि देर शाम तक इस मामले में विशेष कामयाबी हाथ नहीं लगी. परंतु नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां जरूर मिली है. इस संदर्भ में गिरिडीह के एसपी श्री कुमार ने बताया कि इलाके में पुलिसिया अभियान देर शाम तक जारी रहा है. बारिश में जवान भीग चुके थे. अभी अपने-अपने कैंप व थाने में जवान वापस आ गये हैं, परंतु माओवादियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें