सरिया/हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के परसिया मोदीडीह निवासी बद्री साव (65 वर्ष) का शव सोमवार शाम लगभग चार बजे बलहारा जंगल से बरामद किया गया. बद्री साव तीन दिनों से लापते थे. ग्रामीणों की सूचना पर सरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरिया थाना ले आयी है.
मृतक के पुत्र रामदेव साव ने बताया कि वे छह भाई और एक बहन है. उसके पिता बद्री साव को ब्लडप्रेशर था. बीते एक माह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. आठ मार्च को सुबह वह घर से निकले और लौटकर नहीं आये. काफी खोजबीन के बाद भी वे नहीं मिले. सोमवार शाम चार बजे कुछ ग्रामीणों ने बलहारा जंगल में उनका शव देखा और इसकी सूचना उन्हें मिली.
मृतक के शरीर, माथे के पिछले हिस्से व पैर का कुछ भाग सड़ जाने से बदबू आ रही थी. रामदेव के अनुसार संभवत: तीन दिन पूर्व ही जंगल में गिरकर उसकी मौत हो गयी होगी. घटना की पुष्टि सरिया पुलिस अधिकारी मुरली साहू ने भी की है.