देवरी : डोरंडा वन प्रक्षेत्र के मानिकबाद टोला स्थित शिवपुर में रविवार को कुछ कुत्ताें के हमले से हिरण के एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जमुआ प्रखंड अंतर्गत पालमो गांव की ओर से बदहवास भागता हुआ हिरण का एक बच्च मानिकबाद के शिवपुर गांव पहुंच गया.
जहां पर गांव के आवारा कुत्तों ने हिरण के बच्चों को खदेड़ना शुरू किया. इसी क्रम में हिरण का बच्च शिवपुर स्थित शिव मंदिर के पास गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. गांव में हिरण के आने की खबर से सैकड़ों लोग मंदिर के पास पहुंचे लेकिन वे हिरण के बच्चे को बचा नहीं सके.
हिरण के बच्चे के शरीर को जगह-जगह कुत्तों द्वारा नोच लिया गया था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रेंजर जुगल किशोर प्रसाद को दी. सूचना पाकर रेंजर, वनपाल विजय तुरी, वनरक्षी तेज नारायण सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत हिरण के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि बमशंकर उपाध्याय समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इस संबंध में वनरोपण प्रमंडल के डीएफओ जेपीएन सिन्हा ने बताया कि हालांकि कुत्तों के हमले से हिरण के बच्चे की मौत हुई है लेकिन जिस प्रकार हिरण की मौत हो रही है उस पर विभाग चिंतित भी है.