10 जून 2008 को राजग के बैनर तले बंद का मामला
Advertisement
सांसद प्रतिनिधि समेत पांच ने किया सरेंडर, भेजे गये जेल
10 जून 2008 को राजग के बैनर तले बंद का मामला निबंधन कार्यालय के रात्रि प्रहरी ने नगर थाना में की थी शिकायत लंबे समय से अदालत में पांचों थे गैर हाजिर गिरिडीह : गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक समेत पांच भाजपाई रामप्रवेश राय, नंदू महतो, अर्जुन प्रसाद वर्मा व ओमप्रकाश गुप्ता ने सोमवार को […]
निबंधन कार्यालय के रात्रि प्रहरी ने नगर थाना में की थी शिकायत
लंबे समय से अदालत में पांचों थे गैर हाजिर
गिरिडीह : गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक समेत पांच भाजपाई रामप्रवेश राय, नंदू महतो, अर्जुन प्रसाद वर्मा व ओमप्रकाश गुप्ता ने सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निशिकांत की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
10 जून 2008 को राजग के बैनर तले बंद के दौरान भाजपाई कार्यकर्ता गिरिडीह निबंधन कार्यालय बंद कराने गये थे. इसी को लेकर निबंधन कार्यालय के रात्रि प्रहरी रामेश्वर दास की शिकायत पर नगर थाना में कांड संख्या 182/08 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में इन्हीं पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में लंबे समय से अदालत में ये पांचों गैर हाजिर रहे.
इसी वजह से अदालत ने इन पांचों की जमानत को रद्द कर वारंट निर्गत कर दिया था. अदालत से गिरफ्तारी वारंट निर्गत होने के बाद सोमवार को पांचों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया और जमानत के लिए याचिका दायर की. हालांकि, अदालत ने लंबे समय से मुकदमे में गैर हाजिर रहने के कारण पांचों को न्यायिक हिरासत में ले लिया और गिरिडीह केंद्रीय कारा भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement