गांडेय : अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पुतरिया में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के संबंध में घायल बुधन दास, गणोश दास, तुलसी दास, मोहन दास, दासो दास व भोला दास ने बताया कि वे सभी अपने खेत की जुताई कर रहे थे.
इसी बीच दूसरे पक्ष के कुंदन वर्मा, नरेश वर्मा, अरविंद वर्मा, राजू वर्मा आदि लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे और मारपीट करने लगे. घटना की जानकारी अहिल्यापुर थाना को दे दी गयी है.