Advertisement
अवैध कोयला खदानों पर की छापेमारी, तीन बाइक जब्त, भदुआ में संचालित थीं खदानें, 10 टन कोयला भी बरामद
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के भदुआ में संचालित अवैध कोयला खदान पर छापेमारी की. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में तीन बाइक जब्त की गयी. मौके से 10 टन अवैध कोयला भी बरामद किया गया. पुलिस के पहुंचते ही अवैध खनन में […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के भदुआ में संचालित अवैध कोयला खदान पर छापेमारी की. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में तीन बाइक जब्त की गयी. मौके से 10 टन अवैध कोयला भी बरामद किया गया. पुलिस के पहुंचते ही अवैध खनन में जुड़े मजदूर व खंता ठेकेदार भाग निकले.
बाद में पुलिस ने उन सामानों को जला दिया, जिसका उपयोग खनन के कार्य में किया जा रहा था. इस मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि भदुआ इलाके में अवैध कोयला खदान के संचालन की सूचना पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में कोयला बरामद किया गया है. वहीं यहां पर संचालित खदानों के ठेकेदारों का पता लगाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान सअनि श्रवण कुमार सिंह के अलावा सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement