अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई कई सड़क दुर्घटनाएं
बेंगाबाद : बेंगाबाद में सोमवार को हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो लोग घायल हो गये. पहली घटना बेंगाबाद-खरगडीहा मुख्य मार्ग पर मुंडराडीह मोड़ के पास घटी. इस घटना में खरगडीहा के राजमनी सिंह व रिंकू सिंह घायल हो गये. बताया जाता है कि जमुआ थाना क्षेत्र के खरगडीहा निवासी राजमनी सिंह व रिंकू सिंह बेंगाबाद के फुरसोडीह एक रिश्तेदार के यहां निमंत्रण देने जा रहे थे.
दोनों चचेरे भाई हैं. इसी दौरान मुंडराडीह मोड़ के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दोनों घायल हो गये. वहीं दूसरी घटना भी मुंडराडीह मोड़ के पास ही घटी. बताया जाता है कि जमुआ के मनकडीहा निवासी एतवारी रजक अपने पुत्र व पुत्री को गिरिडीह से लाने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से वे सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया के पास सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आने बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों का नाम भुवनेश्वर राम व बुधन महतो है. बताया जाता है कि भुवनेश्वर राम व बुधन महतो बाइक से पलोंजिया जा रहे थे. इस क्रम में बरमसिया के पास एक ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा है. घायलों का इलाज बिरनी पीएचसी में चल रहा है. सूचना मिलने पर बिरनी पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.