पीरटांड़ : हाथियों के झुंड ने सोमवार को भी तबाही मचायी. पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरलालो के कई टोलों में हाथियों ने कई गरीब परिवारों का घर उजाड़ दिया, वहीं घर में रखे सामानों को नष्ट कर दिया. विशुनपुर के बाद हाथियों का झुंड कुम्हरलालो पहुंचा और घरों को तोड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान सपरिवार लोग घर में सो रहे थे. जब एक घर को घेर लिया गया और घर को तोड़ना शुरू किया तो लोगों ने चौकी के नीचे छिप कर जान बचायी.
शोर के बाद लोगों ने जमा होकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया. तब-तक कई लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान स्थानीय निवासी बुटन साव, छोटन साव, नुनूलाल रजक, दिनू महादेव रजक, खेदन यादव, बालदेव यादव, किशुन महतो, गुजर महतो के घर, घर में रखे सामान, दरवाजा, चहारदीवारी, चावल, गेहूं, बरतन आदि को नुकसान पहुंचाया. फिलहाल हाथी बराकर के किनारे जंगल में है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गरीबों को उजाड़ने का आरोप लगाया है. घटना के बाद जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ित लोगों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मामले को ले फोरेस्टर दीपक सिन्हा ने बताया कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा.