Advertisement
सालगिरह के दिन मायकेवालों के साथ ससुराल के बाहर धरना पर बैठी महिला
गिरिडीह : शादी के कुछ महीने बाद पति द्वारा मायके पहुंचा देने व वापस नहीं लाने से नाराज विवाहिता शुक्रवार सुबह 10 बजे अपने मायकेवालों के साथ ससुराल आ धमकी. अपनी शादी की पहली सालगिरह पर ससुराल पहुंची महिला को देखकर ससुराल के लोगों ने दरवाजा बंद कर दिया तो विवाहिता अपने मायकेवालों के साथ […]
गिरिडीह : शादी के कुछ महीने बाद पति द्वारा मायके पहुंचा देने व वापस नहीं लाने से नाराज विवाहिता शुक्रवार सुबह 10 बजे अपने मायकेवालों के साथ ससुराल आ धमकी. अपनी शादी की पहली सालगिरह पर ससुराल पहुंची महिला को देखकर ससुराल के लोगों ने दरवाजा बंद कर दिया तो विवाहिता अपने मायकेवालों के साथ ससुराल के दरवाजे के सामने धरना पर बैठ गयी. मामला शहर की उपनगरी पचंबा का है.
शुक्रवार को थी शादी की पहली सालगिरह : बताया जाता है कि धनबाद के धैया निवासी दयानंद गुप्ता की बेटी आरुषि की शादी 23 नवंबर 2017 को पचंबा निवासी बिनोद राम कंधवे के पुत्र विकास कंधवे के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह तक पति-पत्नी साथ में रहे, लेकिन बाद में आरुषि को उसके मायके छोड़ दिया गया. इस संदर्भ में आरुषि व उसके परिजनों ने बताया कि विकास महाराष्ट्र में काम करता है.
शादी के तीन माह तक आरुषि को लेकर उसका पति साथ में पुणे में रहा. बाद में आरुषि को मायके घुमाने की बात कहकर धैया स्थित मायके में लाकर छोड़ दिया. एक माह पूर्व भी आरुषि अपने मायकेवालों के साथ पचंबा आयी थी, लेकिन उस दिन भी ससुराल के अंदर घुसने नहीं दिया गया. विवाहिता व उसके परिजनों का आरोप है कि आरुषि का पति व ससुरालवाले दहेज की मांग करते हैं. दहेज नहीं देने पर उसे ससुराल में घुसने नहीं दिया जा रहा है.
थाना लायी गयी विवाहिता : मामले की जानकारी मिलने के बाद शाम लगभग चार बजे डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, पचंबा थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला थाना पुलिस पचंबा पहुंची. यहां से विवाहिता व उसके मायकेवालों को थाना लाया गया. समाचार लिखे जाने तक थाना में विवाहिता व उसके परिजनों से पुलिस मामले की जानकारी ले रही थी.
आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है आरुषि : ससुर
विकास कंधवे के पिता बिनोद कुमार कंधवे ने शुक्रवार की शाम को पत्रकारों को बताया कि शादी के बाद से उसका बेटा अपनी पत्नी आरुषि को लेकर पुणे चला गया. दोनों पुणे में ही रहते थे. इस दौरान उसके पुत्र ने बताया कि आरुषि तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है. बिनोद का कहना है कि उसका पुत्र आरुषि के साथ नहीं रहना चाहता. लगाये गये सारे आरोप गलत हैं.
दोनों पक्षों से होगी पूछताछ : डीएसपी
डीएसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि इस मामले में विवाहिता व उसके परिजनों को थाना लाया गया है. वहीं विवाहिता के ससुरालवालों को भी थाना बुलाया गया है. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement