कमरे में लटकता हुआ मिला युवक का शव
मामला पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो का
पीरटांड़. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो में शुक्रवार की देर रात को संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गयी. युवक के गले में रस्सी के दाग का निशान है. इससे परिजनों ने आशंका जतायी है कि उसकी हत्या की गयी है. इस बाबत मृतक के परिजनों ने अपने कुछ रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीरटांड़ थाना में शनिवार को चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि कुम्हरलालो निवासी मणि महतो के तीस वर्षीय पुत्र गिरिधारी वर्मा की मौत शुक्रवार की देर रात को हो गयी. गिरधारी का शव सुबह उसके ही घर के कमरे में ही लटकता हुआ पाया गया. लोगों का कहना है कि गिरधारी के गले में फंदा लगा हुआ था. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले घरवालों ने शव को फंदे से उतार लिया था.
घटना शुक्रवार बीते रात की है. शनिवार की सुबह मामले की सूचना पीरटांड़ थाना प्रभारी को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी परिजनों से ली. इस दौरान मृतक के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की जांच करने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. मृतक के पिता ने कहा कि चार लोग रात में आये और गिरधारी को एक बैठक के बहाने बुलाकर ले गये. बाद में चारों ने गिरधारी की हत्या कर शव को उसके कमरे में टांग दिया. थाना प्रभारी श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता मणि महतो ने रामेश्वर महतो, चमरू महतो, कारू महतो समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. आवेदन के आलोक पर चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.