24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का विकास ही सरकार की प्राथमिकता

डुमरी : डुमरी प्रखंड मुख्यालय में बनाये जा रहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का शिलान्यास सोमवार को जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत व ग्रामीण राज्य मंत्री नीलकंठ मुंडा ने किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथियों ने टांगीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर ग्रामीण राज्य मंत्री नीलकंठ मुंडा ने कहा कि विकास योजनाओं […]

डुमरी : डुमरी प्रखंड मुख्यालय में बनाये जा रहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का शिलान्यास सोमवार को जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत व ग्रामीण राज्य मंत्री नीलकंठ मुंडा ने किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथियों ने टांगीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर ग्रामीण राज्य मंत्री नीलकंठ मुंडा ने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल में लाने के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय का शिलान्यास किया जा रहा है.
देश की आजादी के बाद दूसरी पार्टी द्वारा सिर्फ राज किया गया, जिस वजह से गांव का विकास नहीं हो पाया है. सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. सरकार का एक ही नारा है बेरोजगार के हाथों हुनर देकर रोजगार प्रदान करना. सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि नवनिर्मित भवन का भूमि पूजन डुमरी के लिए खुशी का क्षण है. झारखंड के सभी प्रखंड मुख्यालय का निर्माण हो रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी जनता के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. टांगीनाथ जाने वाली सड़क व नवाडीह से डुमरी चौक की सड़क का जल्द निर्माण किया जायेगा. विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि टांगीनाथ की धरती पर प्रखंड परिसर सह अंचल कार्यालय का निर्माण यहां की जनता के लिए खुशी की बात है.
इससे क्षेत्र के विकाय कार्यों में तेजी आयेगी. उपायुक्त शशि रंजन ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे जानकारी दी. इसके अलावा 250 गैस-चूल्हा, तीन व्हील चेयर साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ चैनपुर सत्यप्रकाश, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, सविंद्र सिंह, मिशिर कुजूर, अनिरूद्ध चौधरी, भोला चौधरी, भूपन साहू, महावीर यादव, राजेंद्र जायसवाल, प्रमुख जीवंती एक्का, निर्मला कुजूर, बीडीओ युनिका शर्मा व कमला कुमारी सहित ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें