Advertisement
पंचायतों को हाइटेक बनाने की योजना पर ग्रहण
अशोक शर्मा, बेंगाबाद : पंचायतों को इंटरनेट लैस बनाने की योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है. इसकी एक बानगी है गांडेय प्रखंड. यहां की 25 पंचायतों में बीबीएनएल कंपनी भारत नेट सुविधा का लाभ देने के लिए कार्य कर रही थी. उक्त कंपनी ने पंचायतों में सोलर सिस्टम और विद्युत से संचालित होने वाली […]
अशोक शर्मा, बेंगाबाद : पंचायतों को इंटरनेट लैस बनाने की योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है. इसकी एक बानगी है गांडेय प्रखंड. यहां की 25 पंचायतों में बीबीएनएल कंपनी भारत नेट सुविधा का लाभ देने के लिए कार्य कर रही थी. उक्त कंपनी ने पंचायतों में सोलर सिस्टम और विद्युत से संचालित होने वाली कनेक्टिविटी मशीन को पंचायतों में स्थापित किया.
कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी)के जिला स्तरीय कर्मियों ने बीबीएनएल सेटअप के लिए प्रज्ञा केंद्र संचालकों पर भारी दबाब बनाया. यथाशीघ्र सिस्टम को सेट कर व्हाट्सएप्प से रिपोर्ट नहीं भेजने पर केंद्र को बंद करने की भी चेतावनी दी गयी थी. आनन-फानन में प्रज्ञा केंद्र के संचालकों ने पंचायतों में भारत नेट को पंचायत भवन सेटअप कर रिपोर्ट सीएससी अधिकारियों को भेजी, लेकिन सेट अप हुए छह माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी कनेक्शन को चालू नहीं किया गया है.’
विभागीय अनदेखी के कारण प्रखंड के जरूआडीह, भंडारीडीह समेत कई पंचायतों से चोरों ने भारत नेट के लिए लगाये गये सोलर प्लेट की चोरी कर ली है. इधर, मामले को ले प्रज्ञा केन्द्र संचालक आनंद कुमार शर्मा, जफिरूल हसन बजमी, विजय वर्मा, संदीप गुप्ता, पवन यादव, महेंद्र मंडल समेत अन्य संचालकों ने कहा कि छह माह पूर्व पंचायतों में भारत नेट कनेक्शन के लिए मशीन लगायी जा चुकी है, लेकिन सिस्टम को चालू नहीं किया गया है जिससे पंचायतों को हाइटेक बनाने का सपना अधर में लटक गया है. संचालकों ने सीएससी के जिला स्तरीय कर्मचारियों से इस दिशा में पहल की मांग की है.
क्या कहते हैं सीएससी मैनेजर
कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) के जिला मैनेजर रूपेश कुमार ने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में मशीन लगायी जा चुकी है. अब तक कई पंचायतों में फाइबर केबल पहुंच गया है. एक माह के अंदर केबल वाले पंचातयों में भारत नेट का कनेक्शन छह माह के लिए टेस्टिंग के लिए चालू किया जायेगा.उसके बाद धीरे-धीरे सभी पंचायतों में इसे चालू किया जायेगा.
प्रखंड को नहीं मिला है आइडी पासवर्ड : बीडीओ
बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने कहा कि अभी तक प्रखंड को आइडी पासवर्ड नहीं दिया गया है. जैसे ही विभाग द्वारा आइडी पासवर्ड मिलता है, भारत नेट को चालू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement