Advertisement
हादसों का दिन : निमियाघाट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र व बेंगाबाद इलाके में घटीं घटनाएं, हादसों में एक की मौत,सात जख्मी
निमियाघाट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र व बेंगाबाद इलाके में अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये. घायलों में से कुछ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया तो कुछ को धनबाद रेेफर किया गया है. डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के कोदवाडीह के समीप शनिवार की देर […]
निमियाघाट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र व बेंगाबाद इलाके में अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये. घायलों में से कुछ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया तो कुछ को धनबाद रेेफर किया गया है.
डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के कोदवाडीह के समीप शनिवार की देर शाम एक ऑटो पलटने से उसमें सवार एक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. तोपचांची से इसरी बाजार ऑटो आ रहा था. इसी क्रम में कोदवाडीह के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया.
इस दुर्घटना में कोदवाडीह निवासी जावेद अंसारी और ऑटो चालक अशरफ अंसारी ऑटो के नीचे दबकर घायल हो गये. सड़क पर गुजर रहे यात्रियों और गांव के ग्रामीणों की मदद से दोनों को निकाला गया़ स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ऑटो को जब्त कर थाना ले गयी.
दो बाइक में टक्कर, एक जख्मी
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोगटियाबाद में रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक उक्त क्षेत्र में तीखे मोड़ में दो बाइक के बीच भिंड़त हो गयी. इसमें प्रेमनगर निवासी विरेंद्र कुमार घायल हो गया. बाद में स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उसका इलाज चल रहा है.
बेंगाबाद में ऑटो पलटने से चार घायल
बेंगाबाद. बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दामोदरडीह के पास रविवार की दोपहर एक ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गये. घटना के बाद ऑटो चालक अन्य ऑटो चालकों के सहयोग से ऑटो खड़ा कर भाग निकलाहा. इधर घटना के बाद घायलों को बेंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरिडीह से सवारी लेकर ऑटो बेंगाबाद की ओर जा रहा था. दामोदरडीह के पास एक बाइक सवार के चकमा देने से ऑटो पलट गया और इसमें सवार दुधीटांड निवासी टेकनारायण पंडित और बसंती देवी समेत अन्य घायल हो गये.
गिरिडीह के मनरेगा जेइ की सड़क दुर्घटना में मौत
निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के बेलकूपा महतो टोला निवासी जूनियर इंजीनियर उत्तम महतो (30) की मौत रविवार की दोपहर 1.45 बजे पश्चिम बंगाल के मेजिया ब्रिज के पास हो गयी. बाइक सवार उत्तम ने मेजिया ब्रिज के सामने खड़े हाइवा से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट के बावजूद उसके सिर पर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. उत्तम के मित्र बेलकूपा निवासी प्रद्युप मोदी को भी चोटें आयी हैं. घटना की सूचना पाते ही गांव में मातम पसर गया. गांव से करीब 100-150 लोग मेजिया पहुंच गये हैं. सोमवार की सुबह बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद निरसा लाया जायेगा.
खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए जा रहा था पाबड़ा
गिरिडीह प्रखंड में मनरेगा में पदस्थापित उत्तम बेलकुपा के फुटबॉल खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए बांकुड़ा के पाबड़ा जा रहा था.इसी दौरान घटना घटी. मेजिया पुलिस ने प्रद्युप से जानकारी लेकर घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. उत्तम के पिता मांगाराम महतो, जिप सदस्य रेणुका मोदी, निताई महतो, कैलाश महतो, बुचु मोदी, सुधीर मोदी आदि मेजिया पहुंचे हैं.
डुमरी : ऑटो की चपेट में आने बाइक सवार गंभीर
डुमरी. निमियाघाट थाना क्षेत्र के लाल बाजार के समीप ऑटो की चपेट मे आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगो की मदद से घायल को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक को धनबाद रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोकारो जिला के नांकाडीह निवासी महेंद्र यादव अपने बाइक पर सवार होकर रोशनाटुंडा आ रहा था इस दौरान लाल बाजार के समीप उसी दिशा से आ रहे एक ऑटो ने उसके बाइक को पीछे से टक्कर मार कर चलता बना इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, घायल युवक को 108 नंबर का एम्बुलेंस के माध्यम से डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement