22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही मिटेंगी सामाजिक कुरीतियां

गावां : गावां प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त नेहा अरोड़ा, एसपी एसके झा, डीडीसी मुकुंद दास, डीइओ पुष्पा कुजूर, डीएसइ कमला सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, प्रमुख ललिता देवी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों […]

गावां : गावां प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त नेहा अरोड़ा, एसपी एसके झा, डीडीसी मुकुंद दास, डीइओ पुष्पा कुजूर, डीएसइ कमला सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, प्रमुख ललिता देवी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोग अपनी शिकायत व समस्याएं लेकर पहुंचे थे. उपायुक्त ने बारी-बारी से सबकी समस्याएं सुनीं व ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया. डीसी डाॅ. नेहा अरोड़ा ने कहा कि यदि कोई आवेदन प्रखंड के किसी कार्यालय में देते हैं तो उसकी पावती जरूर लें. जनप्रतिनिधि विभिन्न सरकारी योजनाओं का अपने पंचायत में व्यापक प्रचार-प्रसार करें.
जिससे योग्य लाभुक योजनाओं का लाभ उठा सके. गरीब व लाचार लोगों को प्राथमिकता देकर उसे पहले योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम करें. समाज से बाल विवाह, अशिक्षा आदि को दूर करने के लिए सभी ध्यान केंद्रित करें. शिक्षा से ही सामाजिक कुरीतियां मिटेगी. ग्रामीण अपनी समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों के पास बेहिचक रखें.
यदि पदाधिकारी आपकी समस्या या शिकायत के निष्पादन में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं तो सीधे जिला में मुझसे शिकायत करें. जिला मुख्यालय में हर मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन होता है. जहां लोग बेहिचक अपनी बात रख सकते हैं. इस दौरान महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम भी हुआ.
शिकायतों का ऑन द स्पॉट हुआ निपटारा : कार्यक्रम में आये सभी पंचायतों के मुखिया, पंसस व ग्रामीणों ने अपनी पंचायत की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, पेयजल, सिंचाई जैसी समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. इसके अलावा आधार कार्ड बनवाने में परेशानी, विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनाने के एवज में प्रज्ञा केंद्र द्वारा मनमाने तरीके से पैसा लिये जाने, बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन के नाम पर पैसा लिए जाने की बात कही.
जनप्रतिनिधियों ने फसल बीमा का लाभ नहीं मिलने, पैक्स केंद्र द्वारा समय पर धान का मूल्य नहीं देने का मामला उठाया. वन विभाग समेत कई विभागों के पदाधिकारियों के किसी बैठक में उपस्थित नहीं रहने का मुद्दा भी उठाया गया. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को मंच के पास बुलाकर समस्या का त्वरित समाधान करवाया. उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारी को गावां में प्रतिदिन बिजली बिल जमा कर रसीद देने का निर्देश दिया.
साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधि अपने पंचायत में तालाब, डैम आदि से संबंधित स्थल का जिक्र करते हुए आवेदन दें. स्थल जांच के बाद निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि प्रज्ञा केंद्र प्रमाण पत्रों के नाम पर अधिक राशि की मांग करता है तो बीडीओ से शिकायत करें, उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जायेगा.
पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित तेलियाडीह निवासी खुशबू कुमारी ने तेलियाडीह आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण सखी के चयन में अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चयन के एवज में पदाधिकारी द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी, नहीं देने पर उसका चयन नहीं हो सका. उपायुक्त ने विभाग के पर्यवेक्षिका व लिपिक से पूछताछ की व बीडीओ को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर दोषियों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायें.
ये थे मौजूद : कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद, मुखिया राजकुमार यादव, सुकांता देवी, ब्रह्मदेव शर्मा, प्रवीण कुमार, अभिमन्यु रजवार, अजीत कुमार, मो. शब्दर, विजय यादव, मो. मेराज, पंसस जय प्रसाद, भरत यादव, 20 सूत्री सदस्य सौदागर साव, बलदेव तुरी, अविनाश कुमार सिंह, उप प्रमुख केदार यादव, सेविका गुलशन खातून आदि मौजूद थे.
भटके लोग मुख्यधारा में शामिल हों : एसपी
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक एसके झा ने कहा कि जनता दरबार पदाधिकारी व जनता के बीच दूरी को पाटने का एक सशक्त माध्यम है. इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से पदाधिकारी अवगत होते हैं. साथ ही उसका त्वरित समाधान भी हो पाता है. इस क्षेत्र में जमीन विवाद एक बड़ी समस्या है. आये दिन क्षेत्र में जमीन विवाद में मारपीट होते रहती है. जमीन से संबंधित मामलों में लोग सीओ या कोर्ट में अपनी शिकायत दर्ज करवायें.
बेवजह झगड़ा-झंझट कर कानून को अपने हाथ में नहीं लें. यह क्षेत्र माओवाद प्रभावित क्षेत्र रहा है. माओवाद एक ऐसी धारा है जिससे किसी का विकास नहीं हो सकता है. क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति या आपके परिवार के कोई सदस्य गलत रास्ते पर नहीं जायें, इसका ध्यान रखें. कोई भी व्यक्ति यदि गलत रास्ते में गया है तो उसे वापस मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करें.
मुख्यधारा में आनेवाले व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जायेगा. यदि वे मुख्यधारा में नहीं आते हैं तो अंततः गोलियों से उनका स्वागत होगा. लोग बेहिचक समस्या रख सकते हैं. एसपी ने कहा कि समस्याओं का समाधान या किसी के आंसू पोछ सकूं तो समझूंगा मेरा जीवन सार्थक हो गया.
विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल
कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, मत्स्य विभाग, निर्वाचन विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, भू-राजस्व विभाग आदि द्वारा स्टॉल लगाकर आवेदन लिये जा रहे थे. साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही थी. मौके पर दर्जनों महिलाओं के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस व चूल्हा का भी वितरण किया गया.
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजय शर्मा, अपर समाहर्ता अशोक साह, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अभिनव कुमार सिन्हा, मुक्ति कारवां के राज्य कमेटी सदस्य राजा दूबे, विद्युत कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू, बीडीओ कुमार बंधु कश्यप समेत जिले व प्रखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें