Advertisement
मुहर्रम में लाइट व पेयजल की व्यवस्था रहेगी दुरुस्त : मेयर
गिरिडीह : मेयर सुनील पासवान ने कहा कि मुहर्रम में लाइट व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. करबला व अखाड़ा खेलने वाले स्थान पर टैंकर से नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. खराब पड़ी लाइट को दुरुस्त कराया जा रहा है. मुहर्रम में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर […]
गिरिडीह : मेयर सुनील पासवान ने कहा कि मुहर्रम में लाइट व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. करबला व अखाड़ा खेलने वाले स्थान पर टैंकर से नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. खराब पड़ी लाइट को दुरुस्त कराया जा रहा है. मुहर्रम में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर नगर निगम तत्पर है. मेयर ने कहा कि नगर विकास विभाग ने इइएसएल कंपनी को बिजली व्यवस्था मैंनटेनेंस की जिम्मेदारी दी है. उक्त कंपनी ने सालाना 56 लाख मैंनटेनेंस खर्च मांगा है.
निगम के पास आय का स्रोत कम है, लिहाजा हमलोगों ने हाथ खड़ा कर दिया है. अब लाइट खरीदारी के लिए अनुमति के लिए नगर विकास विभाग को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था को ले निगम गंभीर है. उपायुक्त से भी इस मसले पर बात की गयी है. उनसे कहा गया है कि निगम में तकनीकी हैंड की कमी है. इसके लिए पीएचइडी से तकनीकी हैंड की मांग की गयी है. उपायुक्त ने इसको लेकर आश्वस्त किया है. श्री पासवान ने कहा कि खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी जीर्णोद्धार किया जाना जरूरी है. मौके पर मोतीलाल उपाध्याय भी मौजूद थे.
मॉक ड्रिल कर पुलिस ने दिखायी तैयारी
मुहर्रम को लेकर पुलिस ने मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारी दिखायी. बुधवार की शाम को एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, डीएसपी मुख्यालय वन नवीन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनय कुमार राम व सार्जेंट मेजर जेपी नाग के नेतृत्व में जवान पैदल ही शहर का मार्च किया. वहीं बड़ा चौक में मॉक ड्रिल भी किया. हाथ में लाठी लेकर बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, केनशील्ड, बीपी जैकेट लेकर जवान पहुंचे और बताया कि वे किस तरह उपद्रवियों से निपट सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement