Advertisement
बिजली की लचर व्यवस्था पर विधायक ने लगायी फटकार
बगोदर : बगोदर-सरिया क्षेत्र में लचर बिजली को लेकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो मंगलवार को प्रतापपुर सब स्टेशन पहुंचे. लचर आपूर्ति पर अधिकारियों को फटकार लगायी. विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जो भी समस्या है, मुझे अवगत करायें, उसका समाधान किया जायेगा. लापरवाही के कारण जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को […]
बगोदर : बगोदर-सरिया क्षेत्र में लचर बिजली को लेकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो मंगलवार को प्रतापपुर सब स्टेशन पहुंचे. लचर आपूर्ति पर अधिकारियों को फटकार लगायी. विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जो भी समस्या है, मुझे अवगत करायें, उसका समाधान किया जायेगा. लापरवाही के कारण जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी. कहा कि निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप मिलती है,लेकिन बगोदर सरिया के फीडर में बिजली बिना पानी-आंधी के गायब हो जाती है.
इस व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए क्षेत्र में नियमित बिजली बहाल करने को कहा. मौके पर मौजूद बिजली विभाग के जेइ सुधीर कुमार बांडू ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था में जल्द सुधार की बात कही. मौके पर जीतेंद्र सिंह, टेकलाल चौधरी के अलावा अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement