27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन कहकर मारपीट, चार घायल

प्गिरिडीह : पचंबा मंडरडीह स्थित केडिया धर्मशाला के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने पचंबा थाना में कृष्णा पांडेय (पिता स्व. परमानंद पांडेय), नीरज पांडेय, निकेतन पांडेय, पिता कृष्णा पांडेय आदि के खिलाफ डायन प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को डायन कहकर मारपीट की गयी है. पचंबा थाना […]

प्गिरिडीह : पचंबा मंडरडीह स्थित केडिया धर्मशाला के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने पचंबा थाना में कृष्णा पांडेय (पिता स्व. परमानंद पांडेय), नीरज पांडेय, निकेतन पांडेय, पिता कृष्णा पांडेय आदि के खिलाफ डायन प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को डायन कहकर मारपीट की गयी है. पचंबा थाना में दिये आवेदन में कहा है कि सोमवार की सुबह स्थानीय नीरज पांडेय के लड़के की तबीयत खराब थी.
रात करीब नाै बजे ललीता देवी (पत्नी कृष्णा पांडेय उर्फ नुनु पांडेय) हमारे घर पर आयी और मेरी पत्नी से यह कहकर झगड़ा करने लगी कि तुम डायन हो. तुम्ही ने मेरे पोते को कुछ कर दिया है, जिसके कारण वह ठीक नहीं हो रहा है. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो उक्त लोग लाठी, डंडा व हरवे-हथियार लेकर मेरे घर में घुस आये.
कृष्णा पांडेय के हाथ में एक ग्लास था, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी, वे लोग उसे जबरन मेरी पत्नी को पिलाने का प्रयास कर रहे थे. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान सभी लोग मेरी पत्नी को डायन कह कर जान से मारने की बात कह रहे थे. जब मैं अपनी पत्नी को बचाने लगा तो कृष्णा पांडेय और उसके पुत्र निकेतन पांडेय ने मुझे पकड़कर लाठी एवं ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इस दौरान मेरी बहू ने नुनुूपांडेय एवं निकेतन पांडेय का पैर पकड़ कर सबको छोड़ देने की मिन्नत की तो निकेतन ने उसके पेट में लात मार दी. इससे उसे रक्तस्राव शुरू हो गया. सभी लोग बार-बार यह धमकी भी दे रहे थे कि अगर इस बात की सूचना किसी को भी दी तो अंजाम बुरा होगा.
घायल गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने लिया फर्द बयान
मारपीट की घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. रात करीब 11.30 बजे सभी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इनका इलाज किया गया. मारपीट में घायल प्रसूता की स्थिति भी अब खतरे से बाहर है. इस मामले को लेकर पचंबा पुलिस ने घायलों का फर्द बयान ले लिया है.
घटना में घायल लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कहा कि पूर्व में भी इन लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट की थी, जिसके खिलाफ गिरिडीह न्यायालय में वाद दायर किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें