17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाजपेयी और रीतलाल का सपना पूरा होने के कगार पर

गिरिडीह : कोडरमा से गिरिडीह की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का जो सपना दो दशक पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भाजपा के पूर्व सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा ने देखा था, वह सपना अब साकार होता नजर आ रहा है. पूर्व सांसद स्व. वर्मा के प्रयास से ही तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी ने वर्ष […]

गिरिडीह : कोडरमा से गिरिडीह की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का जो सपना दो दशक पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भाजपा के पूर्व सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा ने देखा था, वह सपना अब साकार होता नजर आ रहा है. पूर्व सांसद स्व. वर्मा के प्रयास से ही तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी ने वर्ष 1996 में कोडरमा-गिरिडीह रेलवे लाइन की आधारशिला रखी थी. वाजपेयी ने उस परियोजना के शिलान्यास समारोह में इसका श्रेय तत्कालीन भाजपा सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा को दिया था.
हालांकि इस परियोजना के शिलान्यास के बाद कोडरमा-गिरिडीह रेलवे लाइन का काम काफी धीमी गति से होता रहा. वर्तमान में कोडरमा-गिरिडीह रेल लाइन निर्माण कार्य अपने अंतिम पड़ाव में है. हालिया दिनों में इस पर ट्रायल भी हो चुका है. उम्मीद है कि चालू वित्तीय वर्ष में जनमानस का सपना पूर्ण हो जायेगा. पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार कहते हैं कि वर्ष 1996 में प्रारंभ इस परियोजना के लिए पूर्व सांसद स्व. वर्मा काफी प्रयासरत थे. उनके बाद इसे पूर्ण कराने की दिशा में जिस हद तक प्रयास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि उस दौर में देवघर-दुमका रेल परियोजना शुरू हुई और पूर्ण भी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें