गिरिडीह: दहेज उत्पीड़न के कारण महिला ने तीन बेटों के साथ कुएं में छलांग लगायी गिरिडीह (झारखंड), 19 अगस्त (भाषा) गिरिडीह जिले में अपने ससुराल वालों के अत्याचार से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन छोटे बेटों के साथ कुएं में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उप संभागीय पुलिस अधिकारी प्रभात रंजन बरवार ने आज बताया कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का, यह पता लगाने के लिये पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
दहेज उत्पीड़न से तंग कर महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में लगा दी छलांग
गिरिडीह: दहेज उत्पीड़न के कारण महिला ने तीन बेटों के साथ कुएं में छलांग लगायी गिरिडीह (झारखंड), 19 अगस्त (भाषा) गिरिडीह जिले में अपने ससुराल वालों के अत्याचार से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन छोटे बेटों के साथ कुएं में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उप संभागीय पुलिस अधिकारी प्रभात रंजन […]
राजधनवार पुलिस थाना अंतर्गत निमडीह गांव में कल रात जुबैदा खातून (35) ने अपने तीन बेटों मोजमिल (11), मोजसिर (आठ) और दानिश (पांच) के साथ कथित रूप से कुएं में छलांग लगा दी थी. बरवार ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे जुबैदा के अपने तीन छोटे बेटों के साथ लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम को गांव भेजा गया.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शवों को निकाल लिया है और उसे कुएं के पास रखा है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से जुबैदा का पति मनोवर अंसारी और परिवार के अन्य सदस्य लापता हैं. एसडीपीओ ने बताया कि जुबैदा का कथित रूप से दहेज के लिये उत्पीड़न किया जाता था. 15 साल पहले अंसारी के साथ उसकी शादी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement