22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक राजनीति के अजातशत्रु थे अटल

गिरिडीह : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शनिवार को वर्णवाल धर्मशाला में भाजपा ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष व डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने की. मौके पर जिला के तमाम भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद सिन्हा समेत गण्यमान्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल […]

गिरिडीह : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शनिवार को वर्णवाल धर्मशाला में भाजपा ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष व डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने की. मौके पर जिला के तमाम भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद सिन्हा समेत गण्यमान्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को शोकांजलि दी. गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के राजनीतिक फलक के चमकता ध्रुवतारा थे. वे प्रखर वक्ता, कवि व राजनेता थे. कहा कि वे समावेशी विचार के थे. आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, पर अपने प्रखर, ओज व संदेशपूर्ण विचारों के साथ हमारे बीच हमेशा रहेंगे. उनके विचारों का अनुसरण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इनकी थी उपस्थिति : मौके पर पं. देव कुमार, पादरी स्टीफन हेंब्रम, मौलाना मो. इमरान व सरदार इकबाल सिंह ने मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सभा में इनके अलावे बीस सूत्री कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, मेयर सुनील पासवान, जिलाध्यक्ष सह डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूल प्रसाद गुप्ता, महिला आयोग की सदस्य पूनम प्रकाश, दुर्गा प्रसाद सिंह, अशोक गुप्ता, मनोज सिंह, यदुनंदन पाठक, नगर अध्यक्ष सदानंद प्रसाद वर्मा, संजीत सिंह पप्पू, विनय शर्मा, शुकदेव प्रसाद साहू, विवेश जालान, सदानंद राम, कन्हैया ओझा, संजय सिंह, नवनीत सिंह, रंजन सिन्हा, सुनीत कुमार, अमित बरदियार, अनूप सिन्हा, सुबोध प्रकाश, संदीप डंगेइच, गोपाल विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, निर्भय सिंह, राजेंद्र तर्वे, संत कुमार लल्लू, निरंजन राय, सुभाषचंद्र सिन्हा, रागिनी लहेरी, प्रह्लाद चौरसिया, दीपक स्वर्णकार, हब्लु गुप्ता, वीरेंद्र वर्मा, शशि सिन्हा, मोती लाल उपाध्याय समेत कई भाजपाई मौजूद थे. मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष महादेव दूबे कर रहे थे.
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक : देवरी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शनिवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित आम बगान में शोक सभा की गयी. सांसद प्रतिनिधि विजयनंदन तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के लिए जो योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश हाजरा, मंडल अध्यक्ष रतन तिवारी, बालेश्वर राय, बनारस सिंह, धर्मेंद्र सिंह, एमपी सिंह, बसंत पांडेय, होरिल हाजरा, सुधीर यादव, गब्बर तिवारी आदि मौजूद थे.
डुमरी. प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल जामतारा में शोक कर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गयी. लायंस क्लब bइसरी-डुमरी के सदस्यों ने भी लायंस क्लब सेवा सदन इसरी बाजार में उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर स्कूल के निदेशक शमसुल हक, प्राचार्य सरवर अली, टीआर आदित्य कुमार पांडेय, शिक्षक मुकेश सिंह, समीम अख्तर, वसीम अख्तर सहित क्लब के अध्यक्ष रामकिशोर शरण, महेश डागा, अशोक गुप्ता, संत कुमार बंका आदि मौजूद थे.
गिरिडीह . यादव महासभा ने कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय में शोक सभा कर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिलाध्यक्ष धनेश्वर यादव, नगर अध्यक्ष दिलीप यादव, वरीय अधिवक्ता नंदलाल गोप, नारायण कुमार, बासुदेव यादव, बलदेव यादव, जीवलाल यादव, मुंशी महतो, हरि यादव, राजेंद्र यादव, दिनेश यादव, अशोक यादव, जागेश्वर यादव आदि उपस्थित थे. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता पारसनाथ सिंह ने भी शोक जताया है.
वर्णवाल धर्मशाला में सर्वधर्म शांति प्रार्थना
अटल की राजनीतिक उपस्थिति निर्णायक थी : केदार हाजरा
जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि वाजपेयी समृद्ध व बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे. अपनी भावपूर्ण व तेजस्वी भावों ती कविताओं से प्रतिकूल स्थितियों को भी अपने पक्ष में कर लेने में सिद्धहस्त थे. जनसंघ काल से लेकर भाजपा के दौर तक उनकी राजनीतिक यात्रा ने सफलता के प्रतिमान गढ़े. कांग्रेस के दौर में राजनीतिक चुनौतियों से दो चार होने में उनकी उपस्थिति निर्णायक रही. अलग झारखंड राज्य उनकी ही देन है. इसके लिए झारखंडवासियों को उनका ऋणी होना चाहिए.
अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना था लक्ष्य : प्रो जयप्रकाश वर्मा
गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को चाहनेवालों में क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष, सभी लोग शामिल थे. उन्होंने भाजपा को सींचा. कहा : उन्हीं के योगदान का प्रतिफल है कि भाजपा बीस राज्यों में शासन कर रही है. समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहे. मानवीय संसाधन को विकसित करने का काम किया. सर्वशिक्षा अभियान, चतुर्भुज योजना उन्हीं की देन है. भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सदैव संघर्षशील रहे. उनका लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना था.
झारखंड राज्य स्व. वाजपेयी की देन : नागेंद्र महतो
बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश वाजपेयी जी की देन है. झारखंड प्रदेश के लिए वर्षों तक लड़ाई लड़ी गयी, किंतु किसी शासक दल ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उनका मकसद राज्य निर्माण कर सिर्फ राजनीतिक उद्देश्य की भरपाई नहीं, बल्कि वह राज्य के विकास के लिए सतत चिंतित थे. राज्य गठन व इसके विकास के लिए यहां का जन-जन उनका सदैव ऋणी रहेगा. आज उनकी विचारधारा पर अमल करने की जरूरत है.
वाजपेयी के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत : पासवान
जमुआ. मेंढो चपरखो पंचायत के पंसस रण बहादुर पासवान ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी के पांच सूत्री मंत्र से ही आज देश प्रगति की राह पर चल रहा है. उनके निधन से पूरा देश शोक में है. वाजपेयी के कार्य करने का तरीका अलग था और वे विकास के प्रति हमेशा गंभीर रहते थे. हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें