सूरज सिन्हा
गिरिडीह : चालू वित्तीय वर्ष में नगर पर्षद ने कई बहुप्रतिक्षित योजनाओं को धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दी है. नप ने पांच करोड़ की 90 योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मुहिम शुरू कर दी है. इसके तहत शिलान्यास का कार्यक्रम प्रारंभ है. चूंकि जिन योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया गया है, उसकी मांग वर्षो से की जाती रही है.
अब ये मांगें सार्थकता की ओर अग्रसर हो रही है. जानकारी के मुताबिक नप क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये की लागत से आठ सामुदायिक भवन बनाया जाना है. इसके अलावा रिक्शा चालकों की मांगों के आलोक में 25 लाख रुपये की लागत से रैन बसेरा का निर्माण कराना है. बताया गया कि तमाम प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद जनता को विकास योजनाओं की सौगात देने के लिए नप तैयार है. इन योजनाओं के अलावा बीपीएल कार्डधारियों के लिए आवास योजना, सड़क, नाली, कल्वर्ट आदि का भी निर्माण किया जाना है.
बता दें कि शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में सड़कों की स्थिति जजर्र है. इससे आवागमन में परेशानी हो रही है. बरसात के दिनों में कई चौक-चौराहों पर जल-जमाव भी परेशानी का सबब बना हुआ है. इन समस्याओं को दूर करने की दिशा में नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने ठोस कदम उठाते हुए कार्य योजना को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है. योजनाओं के गुणवत्तापूर्वक कार्य कराने की दिशा में भी सख्ती बरतने की बात कही जा रही है.