Advertisement
गांडेय बीडीओ गोलीकांड में मुखिया समेत चार िगरफ्तार
गिरिडीह : चार अगस्त को गांडेय बीडीओ प्रभाकर मिर्धा व मरगोडीह निवासी आजाद मंडल पर गोली चलाने की घटना का पटाक्षेप पुलिस ने कर लिया है. कांड के मुख्य साजिशकर्ता गांडेय प्रखंड की दासडीह पंचायत के मुखिया हरि मंडल, घटना में घायल मरगोडीह निवासी आजाद मंडल की पत्नी सुषमा देवी, सीताराम मंडल व शूटर हीरोडीह […]
गिरिडीह : चार अगस्त को गांडेय बीडीओ प्रभाकर मिर्धा व मरगोडीह निवासी आजाद मंडल पर गोली चलाने की घटना का पटाक्षेप पुलिस ने कर लिया है. कांड के मुख्य साजिशकर्ता गांडेय प्रखंड की दासडीह पंचायत के मुखिया हरि मंडल, घटना में घायल मरगोडीह निवासी आजाद मंडल की पत्नी सुषमा देवी, सीताराम मंडल व शूटर हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरैता निवासी सुधीर कुमार (पिता स्व जागेश्वर मोदी)को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल, चार गोली व बाइक को बरामद कर लिया गया है. यह जानकारी जानकारी एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने रविवार की दोपहर प्रेस वार्ता में दी. बताया कि इन सभी को गांडेय थाना कांड संख्या 87/18 धारा 341, 307, 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि पंचायत सशक्तीकरण में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुखिया हरि मंडल पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों पुरस्कृत हो चुका है.
अवैध संबंध बना घटना का कारण : एसपी ने बताया कि मुखिया हरि मंडल व घटना में जख्मी आजाद मंडल की पत्नी सुषमा के बीच छह वर्षों से अवैध संबंध था. इस संबंध में आजाद रोड़ा बना हुआ था.
ऐसे में हरि व सुषमा ने आजाद को मारने की साजिश रची. मरगोडीह निवासी सीताराम मंडल के माध्यम से शूटरों से संपर्क किया गया और शूटरों 2.50 लाख रुपये में कांट्रेक्ट दिया गया. योजना के मुताबिक शूटर गांडेय पहुंचे और आजाद को खोज निकाला. चार अगस्त को शूटरों को पता चला था कि आजाद शाम से बीडीओ के आवास के ठीक समीप सरकारी आवास में रहनेवाले राजस्व कर्मी प्रताप मंडल के आवास में है. इसके अपराधियों ने बीडीओ आवास के नजदीक में अपनी बाइक खड़ी कर दी.
जब खड़ी बाइक को लेकर बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, राजस्व कर्मचारी प्रताप कुमार, आजाद मंडल समेत पांच-छह लोगों ने पूछताछ शुरू की तो दो युवक आये और बाइक खुद की बतायी. बीडीओ की पूछताछ में दोनों युवकों ने खुद को जमुआ का बताया और कहा कि वे गांजा पीने आये थे. जब बीडीओ ने दोनों युवकों को पुलिस के आने तक रुकने को कहा तो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोली बीडीओ व आजाद मंडल के पैर में जा लगी. घटना के बाद दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement