Advertisement
भाकपा माले ने मनाया शहादत दिवस
गिरिडीह : भाकपा माले के संस्थापक काॅमरेड चारू मजूमदार का शहादत दिवस पर शनिवार को बेंगाबाद स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया गया. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में नौ अगस्त को भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल व भाजपा सरकार द्वारा लाये गये मजदूर विरोधी श्रम कानून समेत विभिन्न जन सवालों को […]
गिरिडीह : भाकपा माले के संस्थापक काॅमरेड चारू मजूमदार का शहादत दिवस पर शनिवार को बेंगाबाद स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया गया. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में नौ अगस्त को भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल व भाजपा सरकार द्वारा लाये गये मजदूर विरोधी श्रम कानून समेत विभिन्न जन सवालों को लेकर जेल भरो आंदोलन को सफल करने पर चर्चा की गयी.
माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि कॉमरेड चारू मजूमदार दबे-कुचले, शोषित-पीड़ित, सर्वहारा वर्ग की आवाज थे. उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. मौके पर राजेंद्र मंडल, शंभु ठाकुर, महताब अली मिर्जा, अजय कुमार दास, रामलाल मुर्मू, फौदार सिंह, सुखदेव गोस्वामी, रामलाल मंडल, गंगाधर सिंह, अशोक साव, मजिलाल मरांडी, मोहर सिंह, राजकुमार आदि थे.
बगोदर. भाकपा माले के प्रथम महासचिव चारू मजूमदार का शहादत दिवस शनिवार को सरिया रोड स्थित शहीद काॅमरेड महेंद्र सिंह स्मृति भवन में मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की जीबी बैठक भी हुई. बैठक की शुरुआत शहीद चारू मजूमदार की स्मृति में माल्यार्पण कर की गयी. जिला सचिव मनोज भक्त ने कहा कि चारू मजूमदार भारतीय क्रांति के महानायक थे.
चारू मजूमदार के नेतृत्व में किसानों -मजदूरों के साथ-साथ छात्रों-नौजवानों की व्यापक भागीदारी वाले नक्सलबाड़ी विद्रोह को भले ही सामयिक तौर पर शासक वर्ग ने दबा दिया. परंतु उसकी चिंगारी ने बिहार, उत्तरप्रदेश, असम समेत कई राज्यो में किसानों-मजदूरों को संगठित करने का काम किया. उन्होंने कहा कि चारू मजूमदार का शहादत दिवस हम ऐसे दौर में मना रहे है. जब केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार लगातार फासीवादी और जनविरोधी नीतियों को जनता पर थोप रही है.
प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वायदा छलावा साबित हो रहा है. पेट्रोल -डीजल की बेलगाम कीमतों से आम जन बेहाल है. बेतहाशा महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का विकल्प सिर्फ भाकपा माले ही है. बैठक में आगामी नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर देश व्यापी ‘जेल भरो आंदोलन’ के अवसर पर हजारों लोग गिरिडीह जायेंगे. इसको लेकर प्रखंड अंतर्गत सभी गांवों में व्यापक ग्राम सभाएं करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में झामस महासचिव परमेश्वर महतो, किसान सभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो, जिप सदस्य पूनम महतो, सरिता महतो, प्रखंड सचिव पवन महतो, इंनौस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जायसवाल, पूरन कुमार महतो, प्रमुख मुस्ताक अंसारी, उप प्रमुख सरिता साव, तेजनारायण पासवान, प्रदीप महतो, शेख बदरुद्दीन, मो. कलाम, बासुदेव सिंह, धीरेंद्र सिंह, रामरतन शर्मा, भुनेश्वर महतो, गोवर्धन महतो, सुरेश महतो, मंजूर हुसैन, कारू महतो, किशोर कुमार, हेमलाल महतो, जागेश्वर महतो, दिनेश कुमार, जितेंद्र आदि मौजूद थे.
देवरी. भाकपा माले की देवरी प्रखंड इकाई द्वारा शनिवार को पार्टी के संस्थापक चारू मजूमदार का शहादत दिवस शनिवार को देवरी थाना मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया गया. पार्टी के प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव ने कहा कि चारू मजूमदार पार्टी के संस्थापक थे. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर पार्टी नेता उस्मान अंसारी, अजय चौधरी, अजीत कुमार शर्मा, सचिन कुमार यादव, सुनील दास, किशुन लाल यादव, बसीर अंसारी, यूनुस अंसारी, उदय यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement