28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहा चोरों ने की स्क्रैप ठेकेदार की पिटाई

बस्ताकोला : कुसुंडा क्षेत्र के ऐना कोलियरी वर्कशॉप में सोमवार को लोहा चोरी करने से रोका तो कृष्णा नामक स्क्रैप ठेकेदार की लोहा चोरों ने पिटाई कर दी. बताया जाता है कि ऐना वर्कशॉप में पूर्व में 50 टन स्क्रैप का ऑक्शन हुआ था, तब से ठेकेदार द्वारा काटे गए लोहा को स्थानीय कुछ लोहा […]

बस्ताकोला : कुसुंडा क्षेत्र के ऐना कोलियरी वर्कशॉप में सोमवार को लोहा चोरी करने से रोका तो कृष्णा नामक स्क्रैप ठेकेदार की लोहा चोरों ने पिटाई कर दी. बताया जाता है कि ऐना वर्कशॉप में पूर्व में 50 टन स्क्रैप का ऑक्शन हुआ था, तब से ठेकेदार द्वारा काटे गए लोहा को स्थानीय कुछ लोहा चोर चुराकर झरिया गोदाम में बेच रहे थे.
आज भी लोहा चोर काटे गये लोहा को ले जाने लगे, तभी वहां मौजूद ठेकेदार ने इसका विरोध किया . इस पर ठेकेदार कृष्णा ने सीआइएसएफ को आवाज देकर बुला लिया. आवाज सुन सीआइएसएफ जवान वहां पहुंचे और लोहा चोरों को खदेड़ा. सीआइएसएफ के जाने के बाद चोरों के दल ने दुबारा ऐना तालाब के पास ठेकेदार को घेर कर पिटाई कर दी. रोजाना की तरह आज भी झरिया निवासी ठेकेदार कृष्णा स्क्रैप उठाव के लिए पहुंचा था. स्क्रैप ले जाने के बाद ठेकेदार को अकेला जाता देख चोरों ने उस पर हमला बोल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें