Advertisement
अवैध खदानों से उठ रहा धुआं पंप हाउस बंद, जलापूर्ति ठप
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित भदुआ पहाड़ में लगी भूमिगत आग का दायरा बढ़ने की घटना को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. शनिवार को चानक के समक्ष एक अवैध खदान से निरंतर धुआं निकल रहा था. बारिश के बाद चानक के मुंहाने से भी धुएं का रिसाव तेज हो गया है. पहले से […]
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित भदुआ पहाड़ में लगी भूमिगत आग का दायरा बढ़ने की घटना को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. शनिवार को चानक के समक्ष एक अवैध खदान से निरंतर धुआं निकल रहा था. बारिश के बाद चानक के मुंहाने से भी धुएं का रिसाव तेज हो गया है. पहले से ही चानक जर्जर स्थिति में है. बता दें कि जिस इलाके से धुएं का रिसाव हो रहा है, वहां से लगभग डेढ़ से दो किमी की दूरी पर आबादी बसी हुई है. इससे स्थानीय लोग भी दहशत में हैं.
सीसीएल अधिकारियों ने किया क्षेत्र का निरीक्षण : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी केके पांडा, वरीय सर्वे पदाधिकारी दिवाकर सिंह आदि ने जुबली चानक व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम ने जोगटियाबाद का दौरा कर वहां पर मौजूद चानक से पेयजलापूर्ति की संभावना की तलाश की है. हालांकि इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है. बताया जाता है कि प्रबंधन द्वारा डीप बोरिंग कर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने पर मंथन किया जा रहा है. जुबली चानक से अकदोनी खुर्द पंचायत के आधा दर्जन गांवों व सीसीएल कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई की जाती है.
वहीं ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत पीएचइडी द्वारा उक्त चानक में ही एक अन्य मोटर पंप लगाया गया है, जिससे अकदोनी कला पंचायत में पेयजलापूर्ति की जाती है. भूमिगत आग के कारण धुआं रिसाव के बाद पेयजलापूर्ति ठप है. बनियाडीह, प्रेमनगर, गांधीनगर, ऑफिसर्स कॉलोनी, ए टाइप-बी टाइप कॉलोनी, अकदोनी, कोपा आदि इलाकों में पेयजलापूर्ति होती है. पेयजल सप्लाई ठप होने से लगभग दस हजार की आबादी प्रभावित है.
जुबली चानक का क्षेत्र हाई रिस्क जोन घोषित : पीओ
गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी केके पांडा ने कहा कि जुबली चानक व आसपास के इलाके में धुआं का रिसाव होने की वजह से इसे हाई रिक्स जोन घोषित कर दिया गया है. सुरक्षा को लेकर इस इलाके की घेराबंदी कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना महाप्रबंधक और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है.
श्री पांडा ने बताया कि आज उक्त इलाके का निरीक्षण करने के दौरान पाया गया कि पेयजलापूर्ति अब असुरक्षित हो गया है. इसलिए पेयजलापूर्ति बंद करानी पड़ी है. श्री पांडा ने बताया कि पेयजलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डीप बोरिंग करा लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जायेगा. कोलियरी क्षेत्र के लोगों की सुविधा को लेकर सीसीएल काफी गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement