Advertisement
देवरी : अल्पवृष्टि से किसानों में मायूसी
देवरी : अल्पवृष्टि का सामना कर रहे देवरी प्रखंड के किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बारिश नहीं होने से एक ओर जहां धान की रोपाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया है, वहीं दूसरी ओर धूप से धान के बिचड़े मुरझाने लगे हैं. किसान मित्र संघ देवरी इकाई के महामंत्री अशोक राय का […]
देवरी : अल्पवृष्टि का सामना कर रहे देवरी प्रखंड के किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बारिश नहीं होने से एक ओर जहां धान की रोपाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया है, वहीं दूसरी ओर धूप से धान के बिचड़े मुरझाने लगे हैं. किसान मित्र संघ देवरी इकाई के महामंत्री अशोक राय का कहना है कि बारिश के अभाव में बिचड़े सूखने लगे हैं.
एक-दो दिन में बारिश नहीं होने पर धान का बिचड़ा पूरी तरह से नष्ट हो जायेगा. धान का बिचड़ा नष्ट होने के साथ ही धान की खेती चौपट हो जायेगी. बारिश के अभाव में किसानों द्वारा लगाये गये उड़द, मूंग, अरहर, मकई, भिंडी आदि की फसल भी मरने की कगार पर है. डाड़ीडीह गांव के किसान तालेश्वर प्रसाद यादव का कहना है कि खेत में मकई, भिंडी, करेला, कद्दू व खीरा लगाया हूं.
बारिश के अभाव में फसल सूखने लगे है. एक सप्ताह तक बारिश नहीं हुई तो खरीफ फसल चौपट हो जायेगी. किसान नंद किशोर महथा, झबन यादव, नारायण राय, कृष्ण मुरारी राय, नारायण रविदास, वकील राय ने बताया कि बारिश के अभाव में धान के साथ-साथ भदई फसल भी चौपट होने की स्थिति में पहुंच गयी है.किसानों ने जिला प्रशासन से वैकल्पिक फसल का बीज उपलब्ध करवाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement