23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब बरामद

गिरिडीह : शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हुई है. पुलिस ने छह लाख रुपये मूल्य की शराब लदे एक पिकअप वैन को पकड़ा है. वाहन को थाना लाया गया और पेटी की गिनती की गयी तो 750 एमएम बोतल की 72 पेटी तो 180 एमएल बोतल की 12 […]

गिरिडीह : शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हुई है. पुलिस ने छह लाख रुपये मूल्य की शराब लदे एक पिकअप वैन को पकड़ा है. वाहन को थाना लाया गया और पेटी की गिनती की गयी तो 750 एमएम बोतल की 72 पेटी तो 180 एमएल बोतल की 12 पेटी शराब मिली.
इसकी अनुमानित कीमत छह लाख बतायी जा रही है. यह जानकारी मंगलवार की शाम को थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने दी. बताया कि मंगलवार को पुलिस गश्ती दल पचंबा के इलाके में था. दल में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश प्रसाद व चंद्रमोहन उरांव जब गढ़ मुहल्ला पहुंचे तो पुलिस को देखकर एक पिकअप वैन भागने लगा. पुलिस की टीम ने पीछा किया तो वैन का चालक वाहन को खड़ा कर फरार हो गया. बाद में वाहन को थाना लाया गया.
पेटियों में लिखा हुआ है हरियाणा : थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि वाहन के पीछे के हिस्से को तिरपाल से ढंक कर रखा गया था. जब तिरपाल को खोला गया तो उसमें रखी शराब की पेटियों पर नजर पड़ी. बताया कि सभी पेटियों पर हरियाणा लिखा हुआ है, जिसकी बिक्री झारखंड में नहीं हो सकती.
शराब की होगी जांच : बताया कि बरामद किया गया शराब नकली है या असली इसकी जांच की जायेगी. वहीं यह भी पता लगाया जायेगा कि वाहन का मालिक कौन है और शराब कहां से लाकर कहां जा रही थी. इसे लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. इस दौरान महिला थाना प्रभारी विंध्यवासिनी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें