Advertisement
बेंगाबाद : चार दिन से लापता नवविवाहिता व उसके प्रेमी का शव कुआं में मिला
हत्या की आशंका, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार रिश्ते में मृतका के पति का चाचा था प्रेमी युवक बेंगाबाद/चपुआडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र की चपुआडीह पंचायत स्थति फुच्चो गांव के टोला रखाटांड़ के एक कुआं में सोमवार की सुबह युवक व युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. बाद में मृतकों की पहचान […]
हत्या की आशंका, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
रिश्ते में मृतका के पति का चाचा था प्रेमी युवक
बेंगाबाद/चपुआडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र की चपुआडीह पंचायत स्थति फुच्चो गांव के टोला रखाटांड़ के एक कुआं में सोमवार की सुबह युवक व युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. बाद में मृतकों की पहचान रखाटांड़ निवासी अनिल हांसदा की पत्नी सोरोमनी हेंब्रम(18) व इसी गांव के दिलीप हांसदा(22) के तौर पर की गयी.
सूचना पर स्थानीय मुखिया मो शमीम, मृतका के पति के अलावा अन्य परिजन तथा बेंगाबाद थाना के एसआइ शमशेर आलम पहुंचे और शवों को कुआं से निकाला गया. बताया जाता है कि कुआं के पास एक किसान अपने खेत को जोत रहा था. इस दौरान कुआं से आ रही बदबू पर उसने झांका तो शवों को को तैरता देखा.
उसकी सूचना पर लोग जुटे. शवों को जब निकाला गया, तो दोनों के हाथ साड़ी के पल्लू से बंधे थे. वहीं युवक के पॉकेट से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किया गया. इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया है.
20 अप्रैल को युवती की हुई थी शादी : सोरोमनी हांसदा देवघर के करौ थाना क्षेत्र के बनदबरां निवासी सूरज हेेंब्रम की पुत्री थी. उसकी शादी बीते 20 अप्रैल को बेंगाबाद रखाटांड़ निवासी अनिल हांसदा के साथ हुई थी.
कहा जा रहा है कि शादी के पूर्व से ही सोरोमनी का प्रेम दिलीप से था और चार दिनों पूर्व दोनों घर से भाग गये थे. मृतका का पति अनिल हांसदा का भी यही कहना है.
अनिल ने बताया कि उसकी ससुराल में पूर्व से ही दिलीप का आना-जाना था और संभवत: दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. अनिल का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी एकांत में दिलीप हांसदा के साथ बात करते हुए देखी गयी थी. इसका विरोध भी उसने किया था और इसकी जानकारी परिजनों को दी गयी थी.
बताया कि गुरुवार की रात को वह वह और उसकी पत्नी सोरोमनी एक कमरे में सोये थे. सुबह जब उठा तो देखा कि उसकी पत्नी घर में नहीं है. उसी रात से दिलीप भी घर से गायब था. संभवत: दोनों एक साथ ही भाग गये थे. बाद में इसकी जानकारी उसने गांववालों के साथ-साथ ससुरालवालों को भी दी थी. अनिल ने कहा कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है. बताया कि दिलीप रिश्ते में उसका(अनिल का) चाचा लगता था.
लोकलाज के कारण दी जान या की गयी हत्या !
मामले की जांच करने पहुंचे बेंगाबाद थाना के अनि शमसेर आलम ने बताया कि मृतका के पति व आसपास के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
इस बीच लड़की की शादी हो गई. शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा. कहा कि इसकी भनक मृतका के पति के साथ गांव वालों को भी लग चुकी थी. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कहा जा सकेगा की घटना आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर दोनों के शवों को कुआं में डाल दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement