12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिजुरी-तिसरी मुख्य पथ पर थंभाचक जंगल के पास पुलिस ने बाइक से जब्त की शराब

तिसरी : तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी-तिसरी मुख्य पथ पर थंभाचक जंगल के पास रविवार को पुलिस ने एक बाइक से 140 पाउच अवैध मसालेदार शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह जानकारी तिसरी थाना में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में रविवार को एएसआइ बीएम बिरूवा व एएसआइ अमोद कृष्ण झा ने संयुक्त रूप […]

तिसरी : तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी-तिसरी मुख्य पथ पर थंभाचक जंगल के पास रविवार को पुलिस ने एक बाइक से 140 पाउच अवैध मसालेदार शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह जानकारी तिसरी थाना में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में रविवार को एएसआइ बीएम बिरूवा व एएसआइ अमोद कृष्ण झा ने संयुक्त रूप से दी.
बताया कि वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर अवैध शराब का पाउच लादकर तिसरी के तरफ ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस जब खिजुरी की ओर बढ़ी तब तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार को रुकने का निर्देश दिया. बताया कि थंभाचक गांव के पास बाइक को सड़क पर छोड़ चालक जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.
बताया कि पकड़ा गया युवक बिहार के शेखुपरा जिला अंतर्गत चौरा थाना के भुसरी गांव निवासी लालू यादव (पिता बच्चु यादव) है. पुलिस के समक्ष दिये बयान में उसने स्वीकार किया कि वह छह माह से अवैध शराब का धंधा कर रहा है और जिले के खरगडीहा-मिर्जागंज से कम कीमत पर शराब लेकर बिहार में ऊंची कीमत पर खपाता . पुलिस ने जेएच 10यू-7754 नंबर की बाइक को भी जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें