गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जरियागादी में बनने वाले सिवरेज सैप्टेज सिस्टम प्लांट के निर्माण का विरोध स्थानीय लोगों ने किया है. बुधवार को प्लांट का निर्माण शुरू होने पर लोग पहुंचे और जमीन को उनकी बताते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने नारेबाजी करनेवालों को खदेड़ दिया. फिर काम शुरू किया गया.
Advertisement
सीवरेज प्लांट निर्माण का विरोध पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जरियागादी में बनने वाले सिवरेज सैप्टेज सिस्टम प्लांट के निर्माण का विरोध स्थानीय लोगों ने किया है. बुधवार को प्लांट का निर्माण शुरू होने पर लोग पहुंचे और जमीन को उनकी बताते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने नारेबाजी करनेवालों को खदेड़ दिया. फिर […]
नगर निगम की ओर से जरियागादी में सिवरेज सैप्टेज सिस्टम प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है. रांची की सीमा लैब नामक कंपनी को काम मिला है. बुधवार को झरियागादी में काम शुरू करना था. लेकिन कुछ दिनों से कई स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे. ऐसे में हंगामा की आशंका को देखते हुए पूर्वाह्न 11.30 बजे अंचलाधिकारी धीरज ठाकुर के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र दलबल के साथ पहुंचे.
लगभग 12 बजे दर्जनों स्थानीय लोग कार्यस्थल पर पहुंचे और काम का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. उनका कहना था कि जिस जमीन पर यह काम किया जा रहा है वह जमीन उनकी है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए क्यूआरटी जवानों के साथ महिला पुलिस बल भी बुलाया गया. लगभग एक घंटे तक ग्रामीण नारेबाजी करते रहे. इसके बाद पुलिस के जवानों ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. एक बजे से प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement