30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगाबाद : सीएससी सेंटर में होगा सेनेटरी नैपकीन का निर्माण

बेंगाबाद. मोतीलेदा में संचालित सीएससी सेंटर में अब महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी नैपकीन का निर्माण किया जायेगा. बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक पंकज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिन्हा, सीएससी मैनेजर पप्पू कुमार ने संयुक्त रूप से सेंटर का उद‍्घाटन किया. निदेशक पंकज कुमार ने कहा […]

बेंगाबाद. मोतीलेदा में संचालित सीएससी सेंटर में अब महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी नैपकीन का निर्माण किया जायेगा. बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक पंकज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिन्हा, सीएससी मैनेजर पप्पू कुमार ने संयुक्त रूप से सेंटर का उद‍्घाटन किया.
निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि नैपकीन का उपयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य बेहतर रहता है. कहा कि बदलते परिवेश के साथ-साथ लोगों की सोच में भी परिवर्तन आया है. अब महिलाएं गंदे और पुराने कपड़े के स्थान पर नैपकीन का प्रयोग कर रही हैं. समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिन्हा ने कहा कि सेनेटरी नैपकीन पूर्णतः सुरक्षित है. इसके इस्तेमाल से कोई परेशानी नहीं है. इस बात का व्याप्क प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्र में हो इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा.
सीएससी मैनेजर पप्पू कुमार ने कहा कि जिले में पूर्व से सरिया में कॉमन सर्विस सेंटर में सैनेटरी नैपकीन किया जा रहा है. जिले का यह दूसरा यूनिट है. सीडीपीओ विमला देवी ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नैपकीन के प्रयोग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विद्यालय की बच्चियों को भी इसके उपयोग के बारे में जागरूक करने की जरूरत है ताकि वे भी स्वच्छता के महत्व को समझ सके और उसमें झिझक दूर हो सके. मौके पर मैनेजर रूपेश कुमार, एजुकेशनल कंसल्टेंट रमेश ठाकुर, प्रभारी मुखिया रामकुमार वर्मा, संचालक रोशन गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें