Advertisement
चार लाख परिवारों की नहीं हुई आधार सिडिंग
गिरिडीह : जिले के चार लाख परिवारों कीआधार सिडिंग अब तक नहीं हो सकी है. इस कारण पीडीएस दुकानों से मिलने वाला खाद्यान के बंद होने की संभावना बढ़ गयी है. इस संबंध में डीएसओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिले के गावां प्रखंड के 20326, तिसरी के 15241, देवरी के 29186, धनवार के 44115, […]
गिरिडीह : जिले के चार लाख परिवारों कीआधार सिडिंग अब तक नहीं हो सकी है. इस कारण पीडीएस दुकानों से मिलने वाला खाद्यान के बंद होने की संभावना बढ़ गयी है. इस संबंध में डीएसओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिले के गावां प्रखंड के 20326, तिसरी के 15241, देवरी के 29186, धनवार के 44115, जमुआ के 45475, बेंगाबाद के 26090, गांडेय के 25945, गिरिडीह के 40595, बिरनी के 28412, बगोदर के 26600, सरिया के 30137, डुमरी के 38209, पीरटांड़ के 19616 व गिरिडीह नगर के 13253 परिवारों की आधार सिडिंग उनके राशन कार्ड में अब तक नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी राशन कार्ड में संबंधित परिवार की आधार सिडिंग कराने का सख्ती से निर्देश दिया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि राशन कार्ड निर्गत से संबंधित जो भी मामले डीएसओ लोग इन में भेजा गया है. वहां रिक्ति के आलोक में प्रतिवेदन की जांच करें, ताकि राशन कार्ड निर्गत करने की कार्यवाही की जा सके. साथ ही पूर्व में भेजे गये मामले का शत-प्रतिशत निष्पादन हेतु रद्द किये जाने वाले कार्ड की संख्या भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
कहा कि पूरे जिले में 20,99,659 सदस्य हैं, जिसमें 16,97,133 सदस्यों का आधार सिडिंग हो गया है. शेष 4,02,526 परिवारों का यूआइडी अब तक दर्ज नहीं हुआ है. अंकीकरण नहीं होने वाले सदस्यों का कुल प्रतिशत 19.17 है. डीएसओ ने शत प्रतिशत आधार अंकीकरण व सत्यापन का निर्देश सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को दे दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement