Advertisement
सड़क हादसे में एक की मौत, 11 घायल
गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी पथ पर पीरटांड़ थाना इलाके के गोंदलीबेड़ा के समीप बुधवार की पूर्वाहन 11.15 में बजे एक ट्रक ने ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में 12 लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के अलावा पीरटांड़ प्रमुख सिकंदर हेंब्रम, पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र राय पहुंचे और सभी […]
गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी पथ पर पीरटांड़ थाना इलाके के गोंदलीबेड़ा के समीप बुधवार की पूर्वाहन 11.15 में बजे एक ट्रक ने ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में 12 लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के अलावा पीरटांड़ प्रमुख सिकंदर हेंब्रम, पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र राय पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बाद में केंद्र के चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
वहीं अस्पताल पहुंचते ही एक युवक ने दम तोड़ दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. घटना में निमियाघाट थाना इलाके के इसरी बाजार निवासी संदीप सिन्हा (26 वर्ष), संदीप की पत्नी अमृता सिन्हा (23 वर्ष), पुत्र अरव सिन्हा (05 वर्ष) के अलावा, पत्थलगढवा नावाडीह की बासो देवी (30 वर्ष), धावाटांड़ के धनेश्वर ठाकुर (40 वर्ष), धनेश्वर की पत्नी सुमित्रा देवी(35 वर्ष), बरदेही के मनोज राय (25 वर्ष), अरबेका निवासी बड़की देवी (36 वर्ष), खुखरा की फुलमनी देवी (35 वर्ष), मुस्कान कुमारी (10 वर्ष), टेशफुली की गीता देवी (35 वर्ष) घायल हो गयीं. घायलों में से अधिकांश की हालत खराब बतायी जा रही है.
ऐसे हुआ हादसा : संदीप ने बताया कि ऑटो डुमरी से चिरकी की ओर आ रहा था. ऑटो पर एक दर्जन लोग सवार थे. ऑटो के पीछे सीजी 22जी-1054 नंबर का ट्रक आ रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ऑटो को धक्का मार दिया. इससे ऑटो पेड़ से जा टकराया. इस घटना में संदीप की पत्नी व बच्चा भी घायल हो गये. इधर पुलिस ने धक्का उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि ट्रक- चालक व खलासी फरार हैं.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी : घटना की जानकारी जैसे चिरकी के लोगों को लगी तो प्रमुख व थाना प्रभारी के साथ विधायक प्रतिनिधि बबलू साव के अलावा आर्यन कुमार, शेखर कुमार, मुकेश मंडल, राजा सहित दर्जनाधिक युवक पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजवाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement