Advertisement
जमुई से लूटा गया परचून लदा ट्रक बरामद
डुमरी़ : डुमरी पुलिस ने बुधवार को जमुई से लूटे गये परचून लदे ट्रक को बुधवार को थाना क्षेत्र के सिमराडीह मोड़ से बरामद कर लिया. बताया जाता है कि ट्रक पिछले दिनों कोलकाता से लगभग 60 लाख रुपये मूल्य के परचून का सामान लेकर दरभंगा (बिहार) के लिए चला था. मंगलवार को ट्रक जमुई […]
डुमरी़ : डुमरी पुलिस ने बुधवार को जमुई से लूटे गये परचून लदे ट्रक को बुधवार को थाना क्षेत्र के सिमराडीह मोड़ से बरामद कर लिया. बताया जाता है कि ट्रक पिछले दिनों कोलकाता से लगभग 60 लाख रुपये मूल्य के परचून का सामान लेकर दरभंगा (बिहार) के लिए चला था. मंगलवार को ट्रक जमुई के मल्लेपुर के पास पहुंचा था तभी अपराधियों ने चालक को उतारकर ट्रक अगवा कर लिया.
अपराधी ट्रक लेकर भाग रहे थे इस दौरान डुमरी पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. इस संबंध में डुमरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त ट्रक (डब्ल्यूबी 03डी 2883) को जमुई थाना क्षेत्र से लूट लिया गया है. अपराधी ट्रक लेकर जीटी रोड से पार होने वाले हैं. इसके बाद जीटी रोड पर सघन पेट्रोलिंग की जा रही थी. तभी सिमराडीह मोड़ के पास पुलिस वाहन को खड़ा देख वहां से कुछ दूर पहले ही ट्रक रोककर तीन अपराधी उतर कर भाग गये. ट्रक बरामदगी की सूचना जमुई पुलिस को दे दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement