Advertisement
बिजली संकट से त्रस्त लोग सड़क पर उतरे
राजधनवार : पिछले तीन माह से और खासकर पिछले एक सप्ताह से धनवार प्रखंड सहित सभी पड़ोसी प्रखंडों में बद से बदतर हो चुकी बिजली आपूर्ति से क्षुब्ध लोग नागरिक मंच के बैनर तले रोड पर उतर गये. माले नेता विनय संथालिया के नेतृत्व में सुबह सात बजे से ही खोरीमहुआ-सरिया मेन रोड को धनवार […]
राजधनवार : पिछले तीन माह से और खासकर पिछले एक सप्ताह से धनवार प्रखंड सहित सभी पड़ोसी प्रखंडों में बद से बदतर हो चुकी बिजली आपूर्ति से क्षुब्ध लोग नागरिक मंच के बैनर तले रोड पर उतर गये. माले नेता विनय संथालिया के नेतृत्व में सुबह सात बजे से ही खोरीमहुआ-सरिया मेन रोड को धनवार गांधी चौक पर जाम कर दिया गया. रोड जाम होने से कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. लोग बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे.
श्री संथालिया ने कहा कि विधायक के आंदोलन के बाद पिछले दो-ढाई वर्षों से गिरिडीह (भोरण्डीहा) से अच्छी बिजली मिल रही थी. इधर, कुछ माह से अचानक आपूर्ति अनियमित हो गयी है. पिछले दस दिनों में पावर हाउस को मात्र दस घंटा बिजली मिली है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग एक सप्ताह से बिजली का दर्शन नहीं कर पाये हैं. बिजली मिलती नहीं और बिल पूरा देना पड़ता है, यह नहीं चलेगा.
बिजली हमारा अधिकार है और रघुवर सरकार इसे देने में असफल साबित हो रही है. कहा कि जबतक पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की गांरंटी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. रोड जाम से यात्रियों को हो रही परेशानी और वाहनों की लंबी कतार को देखते हुए खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी के आदेश से बीडीओ प्यारेलाल व सीओ शशिकांत सिंकर लगभग 10.40 बजे जामस्थल पर वार्ता के लिए पहुंचे और आंदोलनकारियों की मांग से कार्यपालक विद्युत अभियंता को फोन पर अवगत कराया.
सचेत भी किया कि बिजली के कारण यदि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई तो विभागीय पदाधिकारियों को भी पार्टी बनाकर केस दर्ज कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने भोरंडीहा से तत्काल लाइन चालू करवाया तथा मंगलवार से ही पेट्रोलिंग कराकर बुधवार सुबह से वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बेंगाबाद लाइन को भी धनवार सब स्टेशन से जोड़ने का भरोसा दिया. उन्होंने धनवार प्रखंड क्षेत्र को निर्वाध बिजली आपूर्ति देने का वादा किया. उनके वादों और पदाधिकारियों के वार्ता के बाद धनवार पावर हाउस को दी गयी.
तब जाकर 11 बजे रोड जाम आंदोलन समाप्त कर दिया गया. इस आंदोलन में मुखिया शंकर पासवान, रिशु कुमार, अमित कुमार, राज निषाद, सोहेल अंसारी, पंकज यादव, चंदन मोदी, शंकर दास, चंदन साव, शिवम कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में धनवार बाजार व ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement