गिरिडीह : शहरी क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर दुर्गा मंडप के समीप शंकर राम के घर के बगल में कूड़े के अंबार में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. यह आग राजेश कुमार के मां भवानी जेनरल स्टोर के वेंटिलेशन तक पहुंच गयी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस संबंध में दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, तभी सामने के दुकानदार जीतन प्र. गुप्ता ने उनकी दुकान में आग लगने की सूचना दी. कहा कि आसपास के लोगों के सहयोग से अगलगी की घटना पर काबू पाया गया.