19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ी सी हवा चली कि बिजली भी उड़ी

गिरिडीह : थोड़ी सी हवा चली कि बिजली गुल…यह समस्या गिरिडीह में नासूर बन गयी है. रविवार की दोपहर 2.15 बजे के बाद से शहरी क्षेत्र के सभी फीडरों में बिजली गुल हो गयी. यह स्थिति डीवीसी की ओर से लोड शेडिंग कारण हुई. इसी बीच तीन बजे के बाद से हवा के साथ बारिश […]

गिरिडीह : थोड़ी सी हवा चली कि बिजली गुल…यह समस्या गिरिडीह में नासूर बन गयी है. रविवार की दोपहर 2.15 बजे के बाद से शहरी क्षेत्र के सभी फीडरों में बिजली गुल हो गयी. यह स्थिति डीवीसी की ओर से लोड शेडिंग कारण हुई. इसी बीच तीन बजे के बाद से हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. करीब एक घंटे तक शहरी क्षेत्र में हुई बारिश के साथ ही बिजली भी गुल रही और यह बिजली शाम के 7.30 बजे तक नहीं आयी थी.
हालांकि विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि आंधी पानी के कारण डीवीसी के लाइन में ही फॉल्ट आ गया है. फॉल्ट को खोजा जा रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी क्षेत्र में पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं और इसकी सूचना डीवीसी के अधिकारियों को भी दी गयी है. इधर, लगातार पांच घंटे तक बिजली गुल रहने का खमियाजा आम लोग भुगत रहे हैं.
बारिश के बाद उमश भरी गर्मी से आम व खास सभी परेशान हैं और बिजली है कि आती नहीं. लोग जब अधिकारियों से बात करते हैं तो उनका रटा-रटाया जवाब होता है कि फॉल्ट खोजा जा रहा है. उनका कहना है कि डीवीसी की लाइन में ही फॉल्ट रहने के कारण पावर नहीं आ रहा है. इधर, उमश भरी गर्मी के कारण लोग तो परेशान दिखे ही शाम के समय पेयजलापूर्ति पर भी इसका इसर पड़ा.
अभी रमजान का समय चल रहा है. पेयजलापूर्ति नहीं होने से रोजेदारों को ज्यादा परेशानी हो रही है. विभाग के कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि आखिर बिजली कब आएगी. टेलीफोन पर ने तो उनसे बात होती है और न ही उनका मोबाइल पर संपर्क हो पाता है.
फॉल्ट खोजने का हो रहा है प्रयास : झा
कार्यपालक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार झा का कहना है कि डीवीसी की लाइन में ही फॉल्ट आया है. इसे खोजने के लिए सहायक व कनीय अभियंता को लगाया गया है. क्षेत्र में पेट्रोलिंग हो रही है. बिजली बहाल करने के तमाम प्रयास हो रहे हैं. फॉल्ट को दुरुस्त करने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.
देवरी : मारपीट कर घायल करने का आरोप
देवरी. सलैयडीह उर्फ खोरोडीह पंचायत के नीमाडीह गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह ने देवरी थाना में शिकायत की है. पुलिस को दिये आवेदन में गांव के ही बबलू सिंह, राकेश सिंह, सुखदेव सिंह, राजो सिंह, सुरेंद्र सिंह, मिला देवी, काजल देवी पर जान से मारने की मंशा से मारपीट कर घायल कर देने एवं दस हजार रुपये व सोने की चेन छीन लेने का आरोप लगाया है. भुक्तभोगी के आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 110/18 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें