Advertisement
गिरिडीह में चोरी की पांच बाइक बरामद, दो गिरफ्तार
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है. शनिवार को मुफस्सिल थाना में प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने यह जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार की सुबह एसपी को […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है. शनिवार को मुफस्सिल थाना में प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने यह जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार की सुबह एसपी को सूचना मिली कि टिकोडीह इलाके का एक व्यक्ति बाइक की चोरी कर उसे खपाता है.
इसी सूचना पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्र की अगुआई में टीम बनायी गयी. टीम में सअनि जीतेंद्र कुमार, श्रवण कुमार सिंह व सिराज खान को शामिल करते हुए छापेमारी की गयी. चोरी की बाइक के साथ टिकोडीह के अशोक कुमार साव (पिता रामचंद्र साव) व अहिल्यापुर के सुधीर पंडित (पिता जीतू पंडित) को गिरफ्तार किया गया.
कोयला तस्करी में किया जा रहा था बाइक का उपयोग
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों आरोपी गिरिडीह जिला व समीप के जिला से बाइक की चोरी करते व करवाते थे. चोरी की गयी बाइक का उपयोग अवैध कोयला की तस्करी में किया जाता है. बरामद बाइक में एक रांची से और एक बाइक धनबाद से चोरी हुई थी. बरामद बाइक में तीन हीरो स्प्लेंडर, एक हीरो पैशन तथा एक हीरो सीडी डिलक्स है.
तीन को किया गया है नामजद
एसडीपीओ ने बताया कि मामले को लेकर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 181/18 धारा 379, 411, 413, 414, 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गिरफ्तार आरोपियों ने महेशलुंडी के एक युवक का नाम लिया है, जिस पर चोरी की बाइक खपाने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement