22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज की बैठक में मारपीट, सात जख्मी

भरकट्टा : बिरनी प्रखंड के बीडी कॉलेज भरकट्टा के प्रांगण में कुशवाहा समाज की बैठक में सोमवार को जमकर मारपीट हो गयी. सरिया प्रमुख रामपति वर्मा की उपस्थिति में हुई इस घटना में दोनों पक्षों से सात लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. बताया जाता है कि सरिया […]

भरकट्टा : बिरनी प्रखंड के बीडी कॉलेज भरकट्टा के प्रांगण में कुशवाहा समाज की बैठक में सोमवार को जमकर मारपीट हो गयी. सरिया प्रमुख रामपति वर्मा की उपस्थिति में हुई इस घटना में दोनों पक्षों से सात लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है.
बताया जाता है कि सरिया थाना क्षेत्र के फकीरा पहरी गांव निवासी मंगर महतो की पुत्री भोली देवी एवं उसी गांव निवासी तुलसी महतो की पुत्री सोहरैया देवी का विवाह 15 वर्ष पूर्व बिरनी प्रखंड के पूर्वी बलगो गांव निवासी टुपलाल महतो के पुत्र क्रमश: मनोज वर्मा और बालेश्वर वर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद इन दोनों के बच्चे भी हुए हैं.
लड़की पक्ष का आरोप है कि कुछ दिन तक ठीक-ठाक बीतने के बाद ससुराल वालों ने मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी बुलायी गयी, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया. इसी दौरान सोमवार को फकीरापहरी और बलगो गांव के ग्रामीणों की मौजूदगी में कुशवाहा संघ की बैठक भरकट्टा में बुलायी गयी थी.
बैठक में महिलाओं का बयान चल ही रहा था कि इसी दौरान मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में बीच-बचाव करने में लगे केशोडीह निवासी रोहित वर्मा को चोट आयी है. वहीं लड़की पक्ष से उसके भाई बभन वर्मा, सुमित वर्मा, जबकि लड़का पक्ष से गिरधारी महतो, बिछवा देवी, सीताराम वर्मा, सोनिया देवी को चोटें आयी है. सभी अपने स्तर से इलाज करवा रहे हैं.
घटना की सूचना बिरनी पुलिस को नहीं दी गयी है. बैठक में सरिया प्रमुख रामपति वर्मा, कुशवाहा संघ के सरिया प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, बिरनी प्रखंड के कुशवाहा संघ के महामंत्री केके वर्मा, पूर्व मुखिया मुकुंद मुरारी, सुनील वर्मा, रंजीत वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें