गिरिडीह : पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करने व प्रताड़ित करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा है. जेल भेजा गया आरोपी गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी सुनील बर्मन है. मुफस्सिल थाना में दर्ज प्राथमिकी में धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के धनसार के उमेश वर्मा ने कहा है कि उसकी बहन मंजु देवी का विवाह 15-16 वर्ष पूर्व गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया के अर्जुन बर्मन के पुत्र सुनील बर्मन के साथ हुआ था.
पिछले दो साल से उसकी बहन मंजु देवी उसके पुत्र केशव वर्मा एवं पुत्री तानया वर्मा के साथ उसके बहनोई सुनील बर्मन, देवर पवन बर्मन, संजय बर्मन व सतीश बर्मन मिलकर मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं. धनबाद के महिला थाना में बहन तथा बहनोई के बीच समझौता कराकर उसने अपनी बहन, भगना व भगनी को लाकर पहुंचा दिया. जिस दिन से पहुंचया है उसी दिन से बहन को पीट रहा है और खाना-पीना बंद कर दिया है. इस मामले पर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के बाद मामले की जांच की गयी. जांच में सच्चाई मिलने पर सुनील बर्मन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.