Advertisement
होल्डिंग टैक्स कम करने पर हुई चर्चा
मधुपुर : नगर पर्षद सभागार में सोमवार को नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू की अध्यक्षता में बोर्ड की पहली बोर्ड बैठक हुई. बैठक की शुरुआत सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों से परिचय प्राप्त कर की गयी. शहर की सफाई व नयी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में 12 एजेंडों पर चर्चा की गयी. इसमें मुख्य रूप […]
मधुपुर : नगर पर्षद सभागार में सोमवार को नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू की अध्यक्षता में बोर्ड की पहली बोर्ड बैठक हुई. बैठक की शुरुआत सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों से परिचय प्राप्त कर की गयी. शहर की सफाई व नयी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में 12 एजेंडों पर चर्चा की गयी. इसमें मुख्य रूप से होल्डिंग टैक्स को कम करने, फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने, यूजर चार्ज पर पुनर्विचार करने, पीएम आवास योजना व अन्य विकास के मुद्दों के आवंटन पर चर्चा की गयी.
बैठक में शहर के गांधी चौक से थाना रोड होते हुए कॉलेज, कुंडू बंगला मुख्य पथ, गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक फुटपाथ बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा चांदमारी में पुलिया निर्माण कराने का प्रस्ताव भी लिया गया. सभी वार्ड पार्षदों को अपने अपने वार्ड में दो नालों, एक कलवर्ट, तीन चापानल व प्राथमिकता के आधार पर पीसीसी की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि जिला योजना समिति को समय पर भेजा जा सके. वहीं बैठक में नगर पर्षद के 433 स्टॉलों का किराया अलग-अलग जगह के लिए अलग-अलग दर निर्धारित की गयी.
बैठक के बाद एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी एनके लाल ने बताया कि होल्डिंग टैक्स कम करने के लिए नगर विकास विभाग व सरकार को पत्राचार करने का बैठक में निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि होल्डिंग टैक्स को कम करने के लिए उपायुक्त ने आदेश भी पारित किया था, लेकिन नगर विकास विभाग ने मानने से इन्कार कर दिया. इस दिशा में फिर से पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि पीएम आवास निर्माण व दान पत्र की वैसी जमीन जिसका नामांकन हो चुका है, उसमें आवास निर्माण होगा. बैठक में नप उपाध्यक्ष जियाउल हक समेत वार्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन, फैयजा नूर, मोनी देवी, विश्वंभर मिश्रा, विवेक बथवाल, राजेश आनंद, रेखा देवी, नूर जहां, नैकी खातून, सरिता कुमारी, श्वेता झा, अंजू यादव, प्रदीप कुमार शर्मा, हसनजान अंसारी, रूही परवीन, सनौवर यासमीन, शबाना परवीन, रसीदा खातून, राजेश कुमार दुबे, मुश्ताक अहमद, निताई सोरेन, गोविंद प्रसाद यादव समेत सहायक अभियंता कृपा शंकर, कनीय अभियंता दिलीप यादव, प्रधान सहायक ओम प्रकाश साह, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement